
Ikkis Screening Salman Khan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ikkis Screening Salman Khan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग सोमवार, 29 दिसंबर को मुंबई में आयोजित की गई, जहाँ पूरी फिल्म इंडस्ट्री उमड़ पड़ी। यह फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी अपकमिंग मूवी है। स्क्रीनिंग में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया, क्योंकि फिल्म के पोस्टर पर धर्मेंद्र की झलक ने ‘ही-मैन’ को खोने का दर्द ताजा कर दिया।
इस खास मौके पर सलमान खान भी नजर आए, जिन्होंने अपनी भावनाओं से सबको इमोशनल कर दिया।
सलमान खान और दिवंगत धर्मेंद्र के बीच पिता और बेटे जैसा रिश्ता था। धर्मेंद्र अक्सर सलमान को अपने बेटों जैसा बताते थे, वहीं ‘भाईजान’ भी उन्हें पिता की तरह सम्मान देते थे।
स्क्रीनिंग के दौरान जब सलमान खान पैपराजी के लिए पोज देने पहुँचे, तो उनकी नजर जैसे ही फिल्म के पोस्टर पर पड़ी और उन्होंने उसमें धर्मेंद्र की तस्वीर देखी, तो वह खुद को संभाल नहीं पाए। उनकी आँखें भर आईं और उन्हें खोने का दर्द साफ झलकता दिखाई दिया। कैमरों में कैद यह भावुक पल तुरंत वायरल हो गया और इसने फैंस का दिल छू लिया।
ये भी पढ़ें- Anupama: राही की इज्जत लूटने की फिराक में प्रोफेसर, प्रेम के हाथों होगी प्रोफेसर की पिटाई
यह फिल्म धर्मेंद्र के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें उन्होंने अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता की भूमिका निभाई है। ‘इक्कीस’ को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म माना जा रहा है, यही वजह है कि यह इंडस्ट्री और उनके करीबियों के लिए भावनाओं से जुड़ी हुई है।
इस स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र के परिवार से उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद थे।
इवेंट में सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी। वह हमेशा की तरह ग्रेसफुल अंदाज में लाइट ग्रीन और गोल्डन साड़ी पहनकर पहुँचीं। रेखा ने अगस्त्य नंदा की तस्वीर पर प्यार लुटाया और पैपराजी के सामने पोज दिए, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया।
मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ एक दमदार वॉर ड्रामा है। यह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की वीरता की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सिर्फ 21 साल की उम्र में शहीद हुए थे और परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के आर्मी अफसर बने। फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






