इक्कीस मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ikkis Movie Dharmendra Last Film: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर इसकी 1971 इंडिया-पाकिस्तान युद्ध की अनसुनी कहानी के लिए। इस फिल्म में कई एक्टर्स ने रियल लाइफ कैरेक्टर्स को पर्दे पर जीवंत किया है, जिसमें अगस्त्य नंदा से लेकर धर्मेंद्र तक शामिल हैं।
दरअसल, अगस्त्य नंदा, जो अमिताभ बच्चन के नाती हैं, ने फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उन्होंने फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। अरुण खेत्रपाल पूना हॉर्स रेजिमेंट के 21 साल के टैंक ऑफिसर थे, जिन्होंने बसंतर की लड़ाई के दौरान अपने देश के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी। अगस्त्य ने इस रोल में अपनी नाटकीय क्षमता और स्क्रीन प्रेजेंस दोनों से दर्शकों को प्रभावित किया है।
फिल्म में धर्मेंद्र ने ब्रिगेडियर मदन लाल खेत्रपाल, अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल निभाया है। धर्मेंद्र ने इस भूमिका में बेटे को खोने के दर्द और देशभक्ति पर गर्व दोनों को बेहद भावपूर्ण तरीके से पेश किया है। उनके सीन्स में पिता-पुत्र का बंधन और देश के लिए कुर्बानी की कहानी गहराई से दिखती है, जो दर्शकों को इमोशनल कर देती है।
फिल्म में जयदीप अहलावत पाकिस्तान के ब्रिगेडियर जान मोहम्मद निसार के रोल में नजर आए हैं। उनके ज्यादातर सीन्स धर्मेंद्र के साथ हैं, जो कहानी को और भी प्रभावशाली बनाते हैं। वहीं, नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने कैप्टन विजेंदर मल्होत्रा का रोल निभाया है। उन्होंने अरुण खेत्रपाल के साथ युद्ध के मैदान में टैंक से लड़ाई के कई सीन किए हैं, जो फिल्म की ऐक्शन सीक्वेंस को बेहद रियलिस्टिक बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- अभिनव कश्यप पर एफआईआर! सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी से भड़का फैन पहुंचा पुलिस स्टेशन
आपको बता दें, कि ‘इक्कीस’ सिर्फ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के कारण ही नहीं, बल्कि 1971 के युद्ध की अनसुनी कहानी और नए सितारे अगस्त्य नंदा के डेब्यू के लिए भी खास है। फिल्म की कहानी, युद्ध के दृश्यों और इमोशनल एंगल ने इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच चर्चा में ला दिया है।