
Salman Khan And Abhinav Kashyap (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Salman Khan Fan Demand FIR on Abhinav Kashyap: फिल्म ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पिछले कुछ समय से लगातार अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आपत्तिजनक और गंभीर बयानबाजी करने के चलते, सलमान खान के एक नाराज फैन ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है।
सलमान खान के फैन इमरान काझी अपने कुछ दोस्तों के साथ मंगलवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें अभिनव कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
पपाराजी के साथ साझा किए गए एक वीडियो में, इमरान काझी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की:
“ये जो अभिनव कश्यप नाम का व्यक्ति है, जो पॉडकास्ट में जाकर सलमान भाई के बारे में गंदी बातें करता है। उनके लिए रफ लाइनें यूज़ करता है। सलमान भाई के बारे में एकदम नीचे लेवल पर जाकर बात करता है… तो इस वजह से हम आज बांद्रा पुलिस स्टेशन आए थे।”
ये भी पढ़ें- New Year 2026: सुहाना खान से यशवर्धन आहूजा तक, इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे ये स्टार्स
इमरान ने सलमान खान के चैरिटी कार्यों का हवाला देते हुए अभिनव कश्यप के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सलमान भाई अपनी इनकम का 75% दान करते हैं और उनकी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ चैरिटी, हेल्थ और एजुकेशन के लिए काम करती है। “तो ऐसे बंदे का नाम खराब करना सही नहीं है।”
इमरान काझी ने कहा कि पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही इस मामले में तेजी से कार्रवाई की मांग करते हुए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी गुहार लगाएंगे।
फैन ने अंत में कहा, “ऊपरवाला सलामत रखे हमारे सलमान भाई को। नीचे वाले लोगों को हम फैंस देख लेंगे।”
मालूम हो कि अभिनव कश्यप पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग पॉडकास्ट में नजर आए और उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कई गंभीर और अपमानजनक बयान दिए थे। उन्होंने सलमान को ‘गुंडा और बदतमीज इंसान’ बताया था और आरोप लगाया था कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। अभिनव ने ‘दबंग 2’ छोड़ने पर कहा था कि वे “बदतमीज लोग हैं, गुंडे लोग हैं। काम करना नहीं है इनको, एहसान करना है।” अब उनके इन बयानों पर उनके फैन भड़क उठे हैं।






