Star Kids Debut In 2026 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Star Kids Debut In 2026: साल 2026 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए बेहद रोमांचक रही है। आज ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जो परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बहादुरी की कहानी है।
अगस्त्य और सिमर के बाद, इस साल कई नए चेहरे बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। स्टार किड्स से लेकर साउथ की मशहूर अभिनेत्रियां और फ्रेश टैलेंट तक, ये डेब्यूटेंट्स एक्शन, पौराणिक और रोमांस जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरेंगे।
मेधा राणा (‘बॉर्डर 2’): यह फ्रेश टैलेंट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करेगा। यह वॉर ड्रामा फिल्म सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारों के साथ आ रही है। मेधा इससे पहले वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ में नजर आ चुकी हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दो बेहद सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियां भी इस साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं:
साई पल्लवी (‘रामायण’): साउथ की ‘नेचुरल ब्यूटी’ कही जाने वाली साई पल्लवी नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगी। फिल्म में वह भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर के अपोजिट माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में यश रावण और सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar New Year Record: नए साल में नया इतिहास, धुरंधर के सामने खतरे में RRR का रिकॉर्ड
श्रीलीला (अनटाइटल्ड म्यूजिकल): साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
साल 2026 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। सुहाना खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘द आर्चीज’ से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू किया था, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर अपने पिता शाहरुख खान के साथ सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ में एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। दूसरी तरफ, यशवर्धन आहूजा एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी से लॉन्च हो रहे हैं, जिसे नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक साई राजेश बना रहे हैं। यशवर्धन की यह फिल्म रोमांस जॉनर की होगी, जो उनके लिए एक मजबूत लॉन्चपैड साबित हो सकती है। साल 2026 बॉलीवुड में एक नई ऊर्जा और ताज़गी लेकर आएगा, जिसमें ये डेब्यूटेंट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे।