अमिताभ बच्चन, अगस्त्य नंदा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Agastya Nanda at Amitabh Bachchan Show KBC: टीवी का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) हमेशा अपने मनोरंजक और मस्ती भरे मोमेंट्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में शो के सेट पर बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा और उनकी को-एक्ट्रेस सिमर भाटिया के साथ नजर आए। दरअसल, ये दोनों अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ का प्रमोशन करने के लिए शो पर पहुंचे थे।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य की जमकर टांग खिंचाई की। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने देखा कैसे अगस्त्य ने सिमर भाटिया की साड़ी के पल्लू को संभालने में मदद की। अमिताभ ने कहा “मैं आपको बधाई भी देता हूं, आपने ऐसा पहले कभी नहीं किया। क्या वजह हो सकती है?”
सिमर भाटिया ने इस पर कहा कि उन्हें सेट पर आने के बाद अच्छा लग रहा है क्योंकि अगस्त्य उनके साथ बहुत ध्यान रख रहे थे। इस पर बिग बी ने मजाक करते हुए अगस्त्य से कहा “आप क्यों उन्हें डराते हैं?” और फिर हंसी-मजाक के साथ उन्हें टोकते रहे।
इस दौरान अमिताभ ने अपने पुराने साथी धर्मेंद्र को भी ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने याद किया कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी जोड़ी दर्शकों के बीच हमेशा पसंद की जाती रही है। अगस्त्य और सिमर दोनों ने बताया कि KBC का सेट उनके लिए एक खास अनुभव है। सिमर ने बताया कि अगस्त्य ने सेट पर उनका ध्यान रखा और उन्हें सहज महसूस कराया। अमिताभ बच्चन की यह मस्ती भरी टांग खिंचाई दोनों के लिए और दर्शकों के लिए मनोरंजक पल बन गई।
आपको बता दें, कि अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन KBC पर होने के कारण दर्शकों ने भी शो के इस मजेदार पल को खूब एंजॉय किया। इस तरह, KBC का सेट न केवल ज्ञान और रोमांच का केंद्र बना बल्कि बिग बी और उनके नाती अगस्त्य के बीच मस्ती का फुल एंटरटेनमेंट भी देखने को मिला।