
इक्कीस का कलेक्शन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ikkis Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड में अगस्त्य नंदा की पहली थिएटर फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों और फैंस में काफी उत्साह था। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इससे पहले वे ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे। ‘इक्कीस’ में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी एक अहम रोल में हैं और यह उनकी आखिरी फिल्म रही।
फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा बज था और इसे आलोचकों से पॉजिटिव रिव्यूज भी मिले। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखी। इसकी वजह रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की भारी सक्सेस बताई जा रही है, जिसने अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा हुआ है।
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस’ ने अपने तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ और दूसरे दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी। तीन दिनों में कुल कलेक्शन 15.15 करोड़ रुपये का हो गया है। तीसरे दिन की थोड़ी ग्रोथ दर्शकों की उम्मीद बढ़ा रही है, लेकिन फिल्म को अब भी अपने बजट के करीब पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
अधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘इक्कीस’ का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस हिसाब से फिल्म को अभी भी अपने खर्च का आधा हिस्सा कमा पाना है। फिल्म का लंबे समय तक थिएटर में टिकना और वर्ड ऑफ माउथ प्रमोशन ही इसे सफल बना सकते हैं। ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के अलावा सिमर भाटिया ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है। इसके अलावा जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 24 मिनट है और यह एक वॉर-ड्रामा श्रेणी में आती है। तीसरे दिन की हल्की ग्रोथ के बावजूद, ‘इक्कीस’ के लिए चुनौती यही है कि वह अपने बजट को निकाल पाए और बड़े बजट की फिल्मों की तुलना में दर्शकों को लगातार थिएटर में बनाए रख सके। अगर वीकेंड की अच्छी परफॉर्मेंस मिली, तो फिल्म की उम्मीदें बढ़ सकती हैं।






