
नागिन 7 का अपकमिंग एपिसोड (फोटो-सोशल मीडिया)
Naagin 7 Spoiler: टीवी का सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और हाईवोल्टेज ड्रामे से दर्शकों को बांधे हुए है। नमिक पॉल, ईशा सिंह और प्रियंका चहार चौधरी स्टारर इस शो में कहानी अब उस मोड़ पर पहुंच गई है, जहां प्यार, धोखा और बदले की आग एक साथ भड़कने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में पूर्वी की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है।
अब तक दर्शकों ने देखा कि पूर्वी के भीतर छुपी नागिन की ताकत धीरे-धीरे सामने आ रही है, लेकिन उसे खुद इस बात का अंदाजा नहीं है कि वह कोई आम लड़की नहीं है। जल्द ही एक हादसा उसकी किस्मत का बड़ा सच उजागर कर देगा। आउटहाउस में सामान रखने के दौरान एक बच्चा बालकनी से गिरने वाला होता है। उसकी जान बचाने के लिए पूर्वी खुद छलांग लगा देती है, लेकिन जमीन पर गिरने के बावजूद उसे कुछ नहीं होता। यहीं से पूर्वी को पहली बार अहसास होता है कि उसके साथ कुछ असामान्य हो रहा है।
इसी बीच कहानी में रोमांटिक एंगल भी जोर पकड़ता नजर आएगा। एक पार्टी के दौरान पूर्वी अपने बॉस आर्यमान के साथ डांस करेगी। डांस करते वक्त उसे महसूस होगा कि वह गिर नहीं रही है और उसका शरीर अजीब तरह से संतुलित है। इसी पल पूर्वी को यह भी एहसास होगा कि वह अपने बॉस के प्यार में पड़ चुकी है। हालांकि एक फोन कॉल के बाद आर्यमान उसे पार्टी में छोड़कर चला जाएगा और शराब के नशे में डूब जाएगा।
कहानी यहीं नहीं रुकती। जल्द ही पूर्वी को रमेश का खौफनाक सच पता चलेगा। उसे मालूम चलेगा कि रमेश अपनी पत्नी अनंता को धोखा दे रहा है। जब पूर्वी उससे सवाल करेगी तो रमेश उसे धक्का दे देगा। रोती हुई पूर्वी अनंता को सारा सच बता देगी, जिस पर अनंता खुलासा करेगी कि वह शादी से पहले ही रमेश के नाजायज बच्चे की मां बनने वाली है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: मेले में आमने-सामने आएंगे तुलसी और मिहिर, पुराने जख्म होंगे ताजा
यह सच सामने आते ही आर्यमान का गुस्सा फूट पड़ेगा और वह रमेश से भिड़ जाएगा। हालांकि रमेश अपने झूठ से सभी को गुमराह करने की कोशिश करेगा। लेकिन उसकी पोल खुलते ही उसका पिता अनंता और पूर्वी की जान लेने की साजिश रच देगा। कहानी में एक खतरनाक मोड़ तब आएगा जब एक भेड़िया उनके परिवार पर हमला कर देगा और पूरा परिवार मौत के घाट उतर जाएगा।






