
बॉर्डर के बाद 'इक्का'! 29 साल के लंबे इंतज़ार के बाद सनी देओल और अक्षय खन्ना की जोड़ी एक बार फिर करेगी फैंस को एंटरटेन
Akshay Khanna And Sunny Deol in Ikka Film: बॉलीवुड के दो दमदार अभिनेता सनी देओल और अक्षय खन्ना फ़िल्म ‘इक्का’ (Ikka) में एक साथ काम करने जा रहे हैं। इन दोनों को आख़िरी बार 29 साल पहले एक फ़िल्म में देखा गया था, और अब यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। फैंस इन दोनों अभिनेताओं को एक साथ देखने के लिए लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, और अब यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है।
फ़िल्म ‘इक्का’ एक एक्शन थ्रिलर मानी जा रही है, जो अगले साल रिलीज़ हो सकती है।
सनी देओल और अक्षय खन्ना ने 1996 में आई सुपरहिट फ़िल्म ‘बॉर्डर’ में एक साथ काम किया था। उस फ़िल्म में उनकी ज़बरदस्त केमिस्ट्री और देशभक्ति के जज़्बे को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब, 29 साल बाद, फ़िल्म ‘इक्का’ के ज़रिए ये दोनों अभिनेता एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे।
फ़िल्म का जॉनर: बताया जा रहा है कि ‘इक्का’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें दोनों अभिनेताओं के दमदार अंदाज़ देखने को मिलेंगे।
फैंस का उत्साह: दोनों ही अभिनेताओं ने पिछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमबैक किया है, ऐसे में उनकी एक साथ वापसी को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है।
ये भी पढ़ें- Nick Jonas Dance: निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार, ‘आप जैसा कोई’ गाने पर प्रियंका संग किया डांस
फ़िल्म ‘इक्का’ की कास्टिंग और प्रोडक्शन को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।
मुख्य भूमिकाएं: फ़िल्म में सनी देओल और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में होंगे। दोनों अभिनेताओं के रोल को लेकर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि उनके किरदारों में एक्शन और इमोशन का सही मिश्रण देखने को मिलेगा।
अक्षय खन्ना का चयन: अक्षय खन्ना अपनी दमदार परफॉर्मेंस और सीरियस किरदारों के लिए जाने जाते हैं। ‘इक्का’ के ज़रिए उनका एक्शन जॉनर में लौटना फैंस के लिए एक ट्रीट होगा।
सनी देओल की सफलता: सनी देओल ने हाल ही में ‘गदर 2’ से बड़ी सफलता हासिल की है और अब वह ‘बॉर्डर-2’ में भी नज़र आने वाले हैं। ऐसे में ‘इक्का’ में उनकी मौजूदगी फ़िल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर बड़ा आकर्षण साबित होगी।
फ़िल्म के निर्देशक, अन्य कलाकार और रिलीज़ की तारीख को लेकर बाक़ी डिटेल्स का इंतज़ार है। उम्मीद है कि यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा को एक और यादगार एक्शन थ्रिलर देगी।






