अल्लू अर्जुन के मामले में पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी
मुंबई: हैदराबाद की अदालत ने अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को जमानत दे दी है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में महिला की हुई मौत के बाद अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। अल्लू अर्जुन के इस मामले में हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने मीडिया पर टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद उनकी खूब आलोचना की गई और अब कमिश्नर सीवी आनंद ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी है।
हैदराबाद की एक अदालत ने 23 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने के मामले में छह आरोपियों को जमानत दे दी। वहीं एक्टर के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 24 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया और इसी बीच हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद मीडिया से माफी मांगते हुए नजर आए हैं। दरअसल आनंद ने संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ के बाद मीडिया कवरेज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। अब इस पर उन्होंने माफी मांगी है और कहा है कि उन्हें उकसाया गया था। इस कारण वह अपना आपा खो बैठे और अब मीडिया से माफी मांगते हुए नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे अल्लू अर्जुन
कमिश्नर सीवी आनंद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कह रहे हैं कि नेशनल मीडिया को खरीद लिया गया है। आप लोग फिर भी उन्हें सपोर्ट करते हैं। मैं जानता हूं कि नेशनल मीडिया ने कैसा बर्ताव किया है। सबको खरीद लिया गया है। पूरी तरह से खरीद लिया गया है। कोई शर्म नहीं है आपको। खरीद लिए गए हो आप। मैं आपको बता रहा हूं। उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा है कि जांच के बीच मुझसे भड़काऊ सवाल पूछे जा रहे थे और मैं अपना आपा खो बैठा और नेशनल मीडिया के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो अब मुझे भी बुरा लग रहा है। मुझे उकसाया गया और यह गलत था। मुझे शांत रहना चाहिए था। मैं अपनी कही बातों को वापस लेता हूं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन के इस मामले में रोजाना नई अपडेट सामने आ रही है। अब देखना यह होगा कि आगे क्या होता है।