हुनर हाली तलाक की वजह से नहीं बन पाएंगी बिग बॉस 19 का हिस्सा
Hunar Hali Exits From Bigg Boss 19: सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत कलर्स टीवी पर 24 अगस्त से होने वाली है। बिग बॉस 19 के लिए हुनर हाली का नाम कंफर्म सदस्य के तौर पर लिया जा रहा था। वह शो में हिस्सा लेने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि पति मयंक गांधी के साथ तलाक को लेकर चल रही कार्यवाही के लिए उन्हें कोर्ट में मौजूद रहना होगा। ऐसे में वह बिग बॉस 19 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
ई टाइम्स ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि हुनर हाली ने बताया कि वह बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्सुक थी और वह इसे एक बेहतरीन मौके के तौर पर देख रही थी, लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता अपनी निजी जिंदगी को पटरी पर लाना है और ऐसे में वह बिग बॉस 19 से खुद को अलग कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के ‘जान बाड़ा बबुआ’ का टीजर रिलीज, कृष्णा बेदर्दी का संगीत
हुनर हाली एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से पंजाबी और हिंदी फिल्मों और संगीत वीडियो में काम करती हैं। वह अपने डांसिंग स्किल्स और अभिनय के लिए जानी जाती हैं। हुनर हाली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और बाद में अभिनय में कदम रखा।
एक्टर मयंक गांधी हुनर हाली के पति हैं और करीब 9 साल पहले दोनों ने शादी की थी, लेकिन अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते में अब कोई भी गुंजाइश बाकी नहीं है। दोनों एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं।
हुनर हाली की वकील सना रईस खान हैन, जो खुद बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुकी हैं, सना रईस खान ने हुनर हाली और मयंक गांधी के रिश्ते पर बातचीत करते हुए टाइम्स आफ इंडिया को बताया कि दोनों के बीच मतभेद इतने गंभीर हैं कि दोनों का एक साथ रह पाना मुमकिन नहीं है। शादी इस मुकाम पर आ गई है कि दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता। इसीलिए दोनों तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।