हाउसफुल 5 की कहानी का पुरानी फिल्मों से मेल खाना क्या है महज संयोग
हाउसफुल 5 फिल्म रिलीज होने में महज कुछ घंटे का वक्त बचा है, लेकिन यह फिल्म रिलीज होने के पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के दो क्लाइमेक्स ने दर्शकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ा दी है। तो वहीं एडवांस बुकिंग ने फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज भी साफ नजर आ रहा है। खबर के मुताबिक यह फिल्म 20 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे कैसा प्रदर्शन करेगी इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन फिल्म को लेकर अब चर्चा यह भी हो रही है कि इसकी कहानी ओरिजिनल है या फिर यह फिल्म किसी फिल्म का रीमेक है? क्योंकि पुरानी फिल्मों से इसकी कहानी मेल कहती नजर आई है।
6 जून को हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के साथ नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है और इसे अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। इसका बजट 375 करोड़ के आसपास है। फिल्म का ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे 1989 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म लाल अमेरिकाइल और 1969 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म वारिस का रीमेक बताया है।
ये भी पढ़ें- लोगों की मौत का इनको फर्क नहीं पड़ता, विराट-अनुष्का के मुंबई वापसी पर भड़के यूजर्स
वारिस और लाला अमेरिकाइल से मिलती है हाउसफुल 5 की कहानी
मलयालम फिल्म लाल अमेरिकाइल और हिंदी फिल्म वारिस दोनों ही फिल्मों में कहानी कुछ ऐसी थी कि एक संपत्ति के तीन अलग-अलग वारिस होते हैं, तीनों का नाम एक ही होता है। कुछ ऐसा ही हाउसफुल 5 के ट्रेलर में भी देखने को मिला था। पापा रंजीत की प्रॉपर्टी के तीन जॉली वारिस हैं। तीनों जॉली की भूमिका में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं।
हाउसफुल 5 रीमेक नहीं है क्योंकि कहानी का एक हिस्सा मेल खाना कोई नई बात नहीं
कहानी पुरानी फिल्मों से मेल खा रही है, लेकिन यह एक संयोग ही हो सकता है, क्योंकि पुरानी फिल्मों की कहानियों से नई फिल्मों की कहानी का मेल खाना कोई नई बात नहीं है। ऐसा पहले भी हो चुका है। इसलिए इसे उन पुरानी फिल्मों का रीमेक कहा जाना उचित नहीं होगा। खबर के मुताबिक हाउसफुल 5 फिल्म सिर्फ कॉमेडी फिल्म नहीं है, इसमें मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म ओरिजिनल है या रीमेक इसका पूरी तरह से खुलासा फिल्म के रिलीज होने के बाद ही होगा।