हाउसफुल 5 की टिकट पर 50% डिस्काउंट
हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 4 दिन में इसने करीब 100 करोड़ रुपए के आसपास कारोबार भी कर लिया है। फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए अब फिल्म मेकर्स ने बड़ी खुशखबरी दी है। हाउसफुल 5 फिल्म अब वो आधी कीमत पर देख सकते हैं। लेकिन मेकर्स ने उसके लिए एक शर्त रखी है। इसलिए दर्शकों को बस एक कोड का इस्तेमाल करना होगा। चलिए जानते हैं मेकर्स ने इस पर क्या जानकारी दी है।
फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया है कि अब दर्शक हाउसफुल 5 फिल्म को 50% डिस्काउंट पर देख पाएंगे, इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जब आप दोनों देख सकते हो तो फिर एक ही क्यों? हाउसफुल 5 A देखी? तो हाउसफुल 5B के लिए कोड इस्तेमाल करें और आधी कीमत पर टिकट पाएं। हाउसफुल 5 B देख चुके हैं, तो हाउसफुल 5 A के लिए कोड इस्तेमाल करें और आधी कीमत पर टिकट पाएं। कोड और आधी कीमत की टिकट का ऑप्शन बुक माय शो पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में ठग लाइफ हो पाएगी रिलीज? फिल्म पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कमल हासन
हाउसफुल 5 की अगर बात करें, तो यह फिल्म ढाई सौ करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। प्रमोशन के साथ इसके कुल बजट का आंकड़ा 375 करोड़ बताया गया था। लेकिन 4 दिन में ही हाउसफुल 5 फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और उम्मीद है कि आने वाले वक्त में यह अपना पूरा बजट भी कंप्लीट कर लेगी। कहा यह जा रहा है कि फिल्म में दो क्लाइमैक्स का प्रयोग सफल हो चुका है और दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म में एक नहीं बल्कि दो क्लाइमैक्स रखे गए हैं और अलग-अलग सिनेमाघरों में यह अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज हुई है।