'आमि डाकिनी' (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी पर हॉरर और थ्रिल का दौर एक बार फिर लौटने वाला है। जहां एक समय ‘आहट’ जैसे डरावने शो ने दर्शकों की रातों की नींदें उड़ाई थीं, अब उसी लाइनअप में एक नया शो जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम ‘आमि डाकिनी’ है। इस शो को सोनी टीवी लेकर आ रहा है और यह सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
हालांकि, इस डार्क थ्रिलर की खास बात यह है कि इसमें टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शीन दास मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो एक रहस्यमयी और शक्तिशाली किरदार में दिखाई देंगी।
हॉरर खौफ ‘आमि डाकिनी’ की कहानी
दरअसल, ‘आमि डाकिनी’ एक ऐसी कहानी है, जो मोहब्बत और पुनर्जन्म जैसे तत्वों को रहस्य और हॉरर के ताने-बाने में पिरोकर पेश करती है। कहानी की नायिका डाकिनी एक ऐसा किरदार है जो सौंदर्य के साथ-साथ खतरनाक भी है। उसका उद्देश्य है कि अपने पिछले जन्म का खोया हुआ प्यार फिर से पाना। लेकिन ये सफर आसान नहीं, बल्कि सस्पेंस, जुनून, और विनाश से भरा है। अगर कोई उसके रास्ते में आता है, तो उसका अंजाम भयानक होता है।
कब और कहां शुरू होगा शो?
इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे एक महिला अपने प्रेम को पाने के लिए समय, जन्म और मृत्यु की सीमाएं पार करती है। डाकिनी न तो किसी से डरती है और न ही अपने फैसलों के लिए माफी मांगती है। उसका अंदाज, उसकी चाल, और उसकी ताकत दर्शकों को अंदर तक झकझोरने वाली है। बता दें, यह शो 23 जून 2025 से सोनी टीवी पर रात 8 बजे शुरू होने वाला है।
शीन दास इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “डाकिनी का किरदार अब तक की मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। इसमें इमोशंस, डर, और इंसानी जिद के कई स्तर हैं। कई बार मुझे खुद को गहराई से खंगालना पड़ा, और ऐसे इमोशंस से गुजरना पड़ा जो काफी रॉ और अनकंफर्टेबल थे।”
उन्होंने आगे कहा कि यह शो सिर्फ डराने के लिए नहीं है, बल्कि यह एक इमोशनल और मानसिक यात्रा भी है, जिसमें दर्शक खुद को खो देंगे। शीन को भरोसा है कि ऑडियंस न सिर्फ इस रहस्यमयी किरदार से जुड़ेगी, बल्कि शो के हर एपिसोड में थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस का नया तड़का देखने को मिलेगा।