ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स की स्टाइलिश हेयरकट और शानदार हेयरस्टाइल्स को देखकर अक्सर फैंस सोचते हैं कि क्या ये बाल असली हैं या फिर हेयर पैच और विग का कमाल? इस विषय पर लंबे समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। खासकर सोशल मीडिया पर कई दावे सामने आते रहते हैं कि बड़े एक्टर्स नकली बालों का इस्तेमाल करते हैं।
अब इस पूरे मुद्दे पर मशहूर सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने खुलकर बात की है। आलिम वही हैं जिनके सैलून से विराट कोहली, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन जैसे सितारे अपने बाल कटवाते हैं। इन सभी सितारों के हेयरस्टाइल को लेकर आलिम का काम चर्चा में रहता है।
सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिम ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कहा, “ज्यादातर एक्टर्स के बाल असली हैं, मैं खुद उनके बाल काटता हूं और जानता हूं कि वे नकली नहीं हैं।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, “अगर बाल नकली होते तो बड़े पर्दे पर उनकी क्वालिटी नजर आ जाती।”
आलिम ने खासतौर पर ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “लोग अक्सर सोचते हैं कि ऋतिक विग पहनते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। फिल्म ‘वॉर’ के उस सीन को याद करें जिसमें ऋतिक स्टाइल में चॉपर से उतरते हैं और उनके बाल हवा में लहराते हैं…यह सब असली है और उनकी हेयर क्वालिटी शानदार है।”
सबसे दिलचस्प बात ये रही कि आलिम ने यह भी स्वीकार किया कि उनके अपने बाल नकली हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “लोग मुझे मैसेज करके सेलेब्स के ‘विग’ की तारीफ करते हैं, जबकि असल में नकली बाल मेरे हैं। मैं इसे छुपाता नहीं हूं।”
ये भी पढ़ें- 35 साल बाद पूरा हुआ टॉम क्रूज का ‘मिशन’, मिलेगा पहला ऑस्कर सम्मान, जानें और कौन सितारे इस लिस्ट में हैं शामिल?
वहीं, ऋतिक रोशन के परिवार में हेयर फॉल को लेकर बातें होती रही हैं। खुद राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार में गंजेपन की समस्या रही है, और यह संभव है कि ऋतिक को भी भविष्य में ऐसी दिक्कत हो।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी होंगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर ऋतिक के दमदार लुक और स्टाइल के लिए।