विशाल जेठवा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vishal Jethwa Homebound Movies: नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने विशाल जेठवा के करियर में एक अहम मोड़ ला दिया है। अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विशाल को इस फिल्म में उनके किरदार के लिए जबरदस्त सराहना मिली। हाल ही में एक इंटरव्यू में विशाल जेठवा ने खुलासा किया कि ‘होमबाउंड’ के बाद उनके पास आने वाले फिल्मों के ऑफर्स पूरी तरह बदल गए हैं।
पिंकविला से बातचीत के दौरान विशाल जेठवा ने कहा कि ‘होमबाउंड’ के बाद उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं, जो पहले कभी उनके पास नहीं आए थे। उन्होंने बताया कि अब उन्हें अलग-अलग जॉनर की स्क्रिप्ट्स पढ़ने को मिल रही हैं, जिससे उन्हें एक कलाकार के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है। विशाल ने कहा कि एक ही तरह के किरदार निभाते-निभाते एक समय ऐसा आता है जब आप खुद से सवाल करते हैं कि आगे क्या नया किया जाए। ‘होमबाउंड’ ने उन्हें इस दायरे से बाहर निकलने का अवसर दिया।
एक्टर के मुताबिक, इस फिल्म की सफलता ने उन्हें न सिर्फ पहचान दी बल्कि उनके करियर को एक मजबूत दिशा भी दी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमेशा उनके लिए खास रहेगी, क्योंकि इसने उन्हें इंडस्ट्री में एक बेहतर स्थिति दिलाई और अच्छे प्रपोजल्स का रास्ता खोला।
इंटरव्यू में विशाल से यह भी पूछा गया कि क्या फिल्म में उनका कोई ऐसा सीन था जो फाइनल कट में नहीं आ पाया और क्या उन्हें इसका अफसोस है। इस पर एक्टर ने साफ कहा कि उन्हें किसी भी सीन के कट होने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म की तय अवधि के कारण कई सीन हटाए जाते हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है।
हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि जाह्नवी कपूर के साथ कुछ बेहद खूबसूरत सीन, उनकी मां के साथ एक भावुक सीन और ईशान खट्टर के साथ कई अहम पल फाइनल कट में शामिल नहीं हो सके। बावजूद इसके विशाल का मानना है कि आखिरकार फिल्म के साथ न्याय होना सबसे जरूरी है।
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: 85 करोड़ के जाल में फंसा अरमान, बिकने की कगार पर पोद्दार हाउस, अभिरा पर नई जिम्मेदारी
‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म बचपन के दो दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) की कहानी बयां करती है, जिनका पुलिस में भर्ती होने का साझा सपना उनकी जिंदगी की दिशा तय करता है।