
Armaan Abhira YRKKH (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हाल ही में अबीर और कियारा की शादी के बाद अब पोद्दार परिवार पर कृष की वजह से बड़ा संकट आ गया है। कृष ने पोद्दार फर्म को बेच दिया है, जिससे पूरा परिवार सड़क पर आने की कगार पर है।
अब आने वाले एपिसोड में अरमान इस फर्म को वापस लाने के लिए एक बड़ा फैसला लेगा, लेकिन वह ₹85 करोड़ के एक भारी जाल में फंस जाएगा।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान इस गिल्ट में होगा कि उसकी गलतियों की वजह से कृष फर्म पर कब्जा कर पाया। इस मुश्किल घड़ी में अभिराम उसे संभालती है। इसके बाद अरमान एक बड़ा फैसला लेता है:
अरमान, अभिरा को घर की जिम्मेदारी सौंपकर उसे चार दीवारी में बांध देगा।
वह फैसला करता है कि वह खुद फर्म की परेशानी को ठीक करेगा। अभिरा यह फैसला उदास होकर मान लेती है।
ये भी पढ़ें- Anupama: ईशानी जिस्मफरोशी के आरोप में होगी गिरफ्तार? राही ने अनुपमा को दी रजनी से बचने की चेतावनी
अरमान, चाचा सा के साथ कंपनी के नए मालिक के पास फर्म वापस लेने की डील लेकर जाता है। लेकिन मालिक फर्म के बदले ₹85 करोड़ रुपये की मोटी रकम की मांग करता है।
पोद्दार परिवार पर आई इस मुसीबत में बुआ सा भी अरमान का समर्थन करते हुए अपनी प्रॉपर्टी ले आती हैं। घर में अभिरा सभी के गहने जमा कर लेती है, जिसमें तान्या की ज्वैलरी भी शामिल होती है। फूफा सा भी अपनी प्रॉपर्टी लाने का फैसला करते हैं।
इस दौरान दादी सा घर से बेसुध हालत में बाहर निकल जाती हैं, लेकिन अरमान, मनोज और काजल उन्हें पोद्दार हाउस के गेट पर रोक लेते हैं।
अभिरा, अरमान को सारी ज्वैलरी देती है और इसके बाद सभी नाश्ते के लिए जाते हैं। तभी मनोज से बात करते हुए अभिरा को अरमान की इस ₹85 करोड़ की डील के बारे में पता चलता है।
अब देखना यह होगा कि इतनी बड़ी रकम जुटाने और पोद्दार फर्म को वापस लाने के लिए अरमान आगे क्या कदम उठाता है। दूसरी तरफ, गोयनका हाउस में सुनने का बार-बार कियारा की तुलना चारु से करना जारी रहेगा, जिससे कियारा काफी दुखी होगी।






