हिना खान ने रॉकी जायसवाल से की शादी, देखें शादी की तस्वीरें
Hina Khan Rocky Jaiswal Marriage: ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लंबे वक्त के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। खुद हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी है। दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। हिना खान ने तस्वीर के माध्यम से अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं वह रॉकी जायसवाल के साथ गले में वरमाला पहने नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वह शादी के लीगल डॉक्यूमेंट को साइन करते हुए नजर आ रही हैं।
हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की है। क्योंकि शादी की जो तस्वीर हिना खान में प्रशंसकों के लिए साझा की है उसमें से एक तस्वीर में वह रॉकी जायसवाल के साथ शादी के लीगल डॉक्यूमेंट पर साइन करते हुए नजर आई हैं। अन्य तस्वीरों में वह रॉकी जयसवाल के साथ भावुक क्षणों के साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में रॉकी जायसवाल उनका हाथ चूम रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में रॉकी जायसवाल उनके पैर में पायल पहना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Trophy जीतने के बाद अनुष्का शर्मा के लिए विराट कोहली ने किया पहला पोस्ट
हिना खान के प्रशंसक रॉकी जायसवाल के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और दोनों को वह शादी के बंधन में बंधते देखना चाह रहे थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हिना खान ने अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी है। रॉकी जायसवाल के साथ हिना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। बीते दिनों हिना खान ने खुद से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर अपने प्रशंसकों को सुनाई थी और बताया था कि वह स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका कैंसर का इलाज चल रहा है, कुछ दिन पहले ही हिना खान ने बताया था कि कैंसर की बीमारी में रॉकी जायसवाल ने उनका भरपूर साथ दिया और वह साए की तरह हर वक्त उनके साथ बने रहे।