कैंसर से लड़ रही हिना खान का नहीं छोड़ा बॉयफ्रेंड रॉकी ने साथ, एक्ट्रेस के पोस्ट ने फैंस को किया इमोशनल (सौ. इंस्टाग्राम)
मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान कई समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। इस मुश्किल वक्त में तो परिवार भी साथ छोड़ देता है, लेकिन इस कठिन परिस्थिति में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनका साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने हर स्थिति में एक्ट्रेस का साथ दिया। उन्होंने न सिर्फ हिना का हौसला बढ़ाया, बल्कि उनकी सेवा भी की।
हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुकता भरा पोस्ट लिखा, जिसने उनके फैंस का दिल छू लिया। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड उनके साथ हर हालात में चट्टान की तरह खड़े रहे। रॉकी हर स्थिति को काफी अच्छी तरह से संभाल रहे हैं। हिना के उपचार के दौरान उन्होंने सिर मुंडवाया था, जिसके चलते रॉकी ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था। इसके अलावा, रॉकी हमेशा हिना की दवा का भी ध्यान रखते हैं। इसके साथ ही वे उनके पैरों की मालिश करने और सुकून भरी नींद सुलाने तक का काम फक्र से करते हैं।
यहां देखें पोस्ट-
एक्ट्रेस हिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘दुनिया का सबसे अच्छा शख्स, जिसे मैं जानती हूं! जब मैंने अपना सिर मुंडवाया, तो उसने भी अपना सिर मुंडवाया। उसने अपने बाल तभी बढ़ाने शुरू किए, जब मेरे बाल फिर से उगने लगे। यह पोस्ट उस इंसान के लिए है जो मेरी रूह की देखभाल करता है। उस इंसान के लिए जो हमेशा कहता है ‘मैंने तुम्हें पा लिया है’। उस इंसान के लिए जो हमेशा मेरे साथ रहता है, भले ही हार मानने के सौ कारण हों… इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो जानता है कि चीजों को कैसे थामा जाता है’।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हिना ने आगे लिखा कि ‘हम एक-दूसरे के अच्छे-बुरे समय में साथ रहे हैं। महामारी के दौरान जब हमने मुश्किल दौर देखा और सेहत संबंधी चुनौतियों का सामना किया, तब सबसे मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा। वे पूरे समय मेरे साथ रहे। और अब जब मुश्किल वक्त फिर आया है, तो उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया और मेरी देखभाल कर रहे हैं। जब से इस बीमारी का पता चला है, उस दिन से अब तक वे साथ हैं। डॉक्टर से मिलने से लेकर इलाज की सारी चीजें वे खुद देख रहे हैं। मेरी हर तरह से सेवा कर रहे हैं।