हेमा मालिनी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hema Malini Celebrated Shri Krishna Janmotsav: भाजपा सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक और अद्भुत वीडियो साझा किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेमा मालिनी यशोदा मां के रूप में नजर आ रही हैं और अपने पारंपरिक व आकर्षक लुक से फैंस के दिल जीत रही हैं।
दरअसल, वीडियो की शुरुआत में वह मुस्कुराते हुए “राधे-राधे… जय श्रीकृष्णा…” कहती हैं और इसके बाद श्रीकृष्ण स्तुति का उच्चारण करती हैं। “वसुदेव सुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्। देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।”
इस मंत्र का अर्थ उन्होंने साझा करते हुए बताया कि “मैं वासुदेव के पुत्र, कंस और चाणूर का वध करने वाले, देवकी के आनंद, और जगत के गुरु, कृष्ण को प्रणाम करती हूं।” इसके बाद हेमा मालिनी ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप सभी ब्रजवासियों को हमारे कृष्ण के जन्मोत्सव की ढेर सारी बधाई और अनंत शुभकामनाएं। एक कलाकार और कृष्ण भक्त होने के नाते, मैंने हर साल की तरह इस साल भी अपनी परफॉर्मेंस के माध्यम से जन्माष्टमी का खास त्योहार मनाया है।”
वीडियो में हेमा मालिनी का लुक बिल्कुल यशोदा मां के अवतार जैसा नजर आता है। उन्होंने बेबी पिंक रंग का लहंगा-चोली और रानी रंग का दुपट्टा पहना है। माथे पर पारंपरिक टीका, गले में फूलों और मोतियों की माला, कानों में बड़े झुमके और सादगी से सजा चेहरा, इन सबने उनके किरदार को और जीवंत बना दिया।
ये भी पढ़ें- ‘गो गो गोविंदा’ से ‘राधा कैसे…’ तक गाने जन्माष्टमी पर लगाएंगे चार चांद, त्योहार का मजा होगा दोगुना
फैंस कमेंट में उनकी तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि “आप सच में यशोदा मां का साक्षात रूप लग रही हैं”, तो कोई कह रहा है कि “हेमा जी, आपका ये रूप दिल छू गया।” अंत में हेमा मालिनी ने लोगों से भावुक अपील की और कहा कि “अपने मन मंदिर में श्रीकृष्ण के प्रति दिव्य प्रेम, श्रद्धा और समर्पण के दीप जलाएं और भक्ति में लीन हो जाएं… जय श्रीकृष्णा… हैप्पी जन्माष्टमी।” हालांकि, हेमा मालिनी के इस वीडियो ने न सिर्फ कृष्ण भक्तों का दिल जीत लिया है, बल्कि यह सोशल मीडिया पर जन्माष्टमी के अवसर पर सबसे चर्चित पोस्ट्स में से एक बन गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)