हेमा मालिनी (फोटो- सोशल मीडिया)
Hema Malini Birthday Special Story: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भले ही आज बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपने जीवन के किस्सों और अनुभवों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तिरुचिरापल्ली जिले के अम्मानकुडी में हुआ था। हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर हम के शुरुआती दिनों के बारे में जानेंगे। ये किस्सा था का हैं, जब हेमा मालिनी मुंबई में नई-नई शिफ्ट हुई थीं।
एक इंटरव्यू में हेमा ने खुद इस अनुभव का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि जब वे मुंबई आईं तो उनके घर में अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगीं। रात में सोते समय उन्हें ऐसा महसूस होता था कि कोई उनका गला दबा रहा है। इस वजह से उन्हें रात में सोते समय काफी डर लगता था। हेमा मालिनी ने आगे बताया कि उस समय वे अपनी पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ की शूटिंग कर रही थीं। वे अपने परिवार के साथ बांद्रा के मानवेंद्र अपार्टमेंट में रहती थीं। इसके बाद परिवार जुहू के 7वें रोड के एक बंगले में शिफ्ट हुआ, लेकिन यह बंगला भूतिया साबित हुआ।
हेमा ने कहा कि वह बंगला मेरे लिए डरावना था। हर रात अजीब घटनाएं होती थीं। इसलिए हमने जल्दी ही उस घर को छोड़ दिया। इस घर में उन्होंने धर्मेंद्र को शादी की बात करने के लिए बुलाया था और इसके बाद दोनों ने जल्दी ही शादी कर ली। हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में शोले, सपनों का सौदागर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय, नृत्य और ग्लैमर ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान दिलाई। हालांकि, उनके जीवन के शुरुआती दौर की ये डरावनी घटनाएं आज भी उन्हें याद हैं और यह किस्सा फैंस के लिए भी चौंकाने वाला है।
धर्मेंद्र के साथ हेमा की लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर हैं। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान वर्ष 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। हालांकि उनका प्यार परवान चढ़ा फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान और 1980 में दोनों ने शादी कर ली।