मुंबई: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स पर अपनी रिलीज के बाद से दुनिया भर में हलचल मचा चुकी है। इसके शानदार विज़ुअल्स, कमाल के म्यूजिक, दिलचस्प कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ शो ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया है। SLB की इस खास ग्रैंड कहानी ने OTT स्पेस में एक खास पहचान बनाई है। ऐसे में अब, हीरामंडी ने ग्लोबल लेवल पर भी असर छोड़ा है और 2024 में गूगल ट्रेंड्स की टॉप-सर्च्ड मूवीज और शोज़ की लिस्ट में चौथा स्थान अपने नाम किया है।
गूगल ट्रेंड्स ने 2024 की टॉप-सर्च्ड की गई मूवीज और शोज़ की लिस्ट जारी की है। जहां कई इंटरनेशनल शोज़ टॉप पोजीशन्स पर हैं, वहीं यह देखना काबिले तारीफ है कि संजय लीला भंसाली की ग्रैंड नेटफ्लिक्स पीरियड ड्रामा हीरामंडी चौथे नंबर पर है। यह इस ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाने वाला एकमात्र भारतीय शो है। इसके अलावा, जहां अमेरिका में हुए इलेक्शंस और क्लाइमेट इवेंट्स जैसे बड़े ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा हो रही है, वहीं हीरामंडी ने अपनी जगह बनाई है।
इसके अलावा, हीरामंडी ने IMDb की 2024 की #1 पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज़ का खिताब भी हासिल किया है। इसने एक ट्रू मास्टरपीस के रूप में अपनी जगह बनाई है, जो संजय लीला भंसाली की डिजिटल दुनिया में डेब्यू और उनके शानदार करियर का एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार एक आठ-पार्ट की सीरिया है, जो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग हो रही है।
संजय लीला भंसाली के हीरामंडी सीरीज की काफी चर्चा हुई थी शुरुआत में यह कहा गया कि इसका दूसरा सीजन आएगा। जिस पर संजय लीला भंसाली ने कहा कि इस तरह की सीरीज सिर्फ एक बार ही बनती है। हालांकि बाद में उनका मन बदल गया और उन्होंने हीरामंडी के सेकंड सीजन को बनाने की बात भी कही थी। अब देखना यह होगा कि हीरामंडी का दूसरा सीजन कब तक सामने आता है और इसे दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है। हीरामंडी द डायमंड बाजार की अगर बात करें तो यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।