‘सनम तेरी कसम’ से ‘तेरे इश्क में’ तक, हर्षवर्धन राणे बोले- ‘ऑडियंस फिर से प्यार में पड़ गई’
Harshvardhan Rane: रोमांटिक फिल्मों की सफलता पर हर्षवर्धन राणे ने 2025 को 'लव का ब्लॉकबस्टर साल' बताया। उन्होंने 'सनम तेरी कसम' से 'तेरे इश्क में' तक की फिल्मों की तारीफ की।
रोमांटिक फिल्मों की सफलता पर हर्षवर्धन राणे का रिएक्शन: 'ऑडियंस फिर से प्यार में पड़ गई'
Follow Us
Follow Us :
Harshvardhan Rane On Romantic Films: बॉलीवुड में साल 2025 रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्मों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। इस साल ‘सनम तेरी कसम’ की ऐतिहासिक री-रिलीज से लेकर हालिया रिलीज ‘तेरे इश्क में’ तक, लव स्टोरीज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। इस सफलता से उत्साहित अभिनेता हर्षवर्धन राणे का मानना है कि इन फिल्मों की कामयाबी यह बताती है कि ऑडियंस फिर से प्यार में पड़ गई है।
हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और साल 2025 को ‘लव का ब्लॉकबस्टर साल’ बताया।
हर्षवर्धन राणे ने अपनी पोस्ट में इस साल रिलीज हुई चार प्रमुख रोमांटिक फिल्मों— ‘सनम तेरी कसम’, ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’—के पोस्टर का कोलाज शेयर किया।
कैप्शन में उन्होंने डायरेक्टर मिलाप जावेरी का जिक्र करते हुए लिखा, “बॉक्स ऑफिस पर दिल तोड़ने वाली म्यूजिकल लव स्टोरीज के लिए साल 2025 कितना ब्लॉकबस्टर साल रहा है। सुपरहिट ओपनिंग और ‘तेरे इश्क में’ को मिले रिस्पॉन्स के साथ आज एक बार फिर ऑडियंस प्यार में पड़ गई है।”