शेफाली जरीवाला के निधन की कवरेज पर भड़के सुयश राय
मुंबई: सेलिब्रिटीज के निधन पर पैपराजी की असंवेदनशीलता चर्चा में आ गई है। शेफाली जरीवाला के निधन पर पैपराजी की कवरेज पर वरुण धवन ने नाराजगी जताई थी। अब एक्टर सुयश राय ने पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पैपराजी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। गुस्से में उन्होंने यहां तक लिख दिया कि मेरे निधन पर जरूर आना लेकिन कैमरा साथ मत लाना। इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के वक्त पैपराजी के असंवेदनशील रवैये की बात याद दिलाई और पैपराजी को फटकार लगाते हुए वह नजर आए हैं।
सुयश राय किश्वर मर्चेंट के पति हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, कल जब कभी मैं जाऊं…तो मुझे रहने देना…मुझे मेरे घर वालों को… मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना…और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो…तो आना, जरूर आना… लेकिन कैमरा घर रहने देना।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, यह मैंने तब लिखा था, जब सिद्धार्थ शुक्ला हमें छोड़कर चला गया था और मुझे नहीं पता था कि मैं क्या सोच रहा था कि मीडिया को एहसास होगा कि उन्होंने उसकी मां और शहनाज के साथ क्या किया था, लेकिन मैं गलत था। हमारी मीडिया लंबे समय से चुप है, हर जगह वीडियो देख रहा हूं, जहां मीडिया वाले परिवार के पीछे भाग रहे हैं पूछ रहे हैं, आपको कैसा लग रहा है? सच में? कैसा लग रहा है? इंसानियत, ईमान सब बेच खाया, शर्म करो।
शेफाली जरीवाला के निधन को 3 हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कवरेज का सिलसिला लगातार चल रहा है, इसी को देखकर वरुण धवन भी गुस्से में नजर आए थे और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और उन्होंने भी पैपराजी को जमकर फटकार लगाई थी।