सनम तेरी कसम को री-रिलीज का मिला फायदा
मुंबई: सनम तेरी कसम एक बार फिर 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सनम तेरी कसम ने अपनी पहली रिलीज पर कोई काश कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन अब फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ केछक्के छुड़ा दिए हैं। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जो ओरिजिनल रिलीज में फ्लॉप साबित हुई थीं और री-रिलीज में खूब नोट छापे। ऐसे में चलते हैं देखते हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
सैकनिल्क की मानें तो ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को सनम तेरी कसम ने तकरीबन 4.25-4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि सनम तेरी कसम ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2016 में इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ और सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, री-रिलीज वर्जन ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ओरिजिनल वर्जन से आगे है।
ये भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार के आगे नहीं चला लवयापा का जादू
किसी री-रिलीज फिल्म के लिए पहले दिन ही 4 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करना एक बड़ी बात है। साल 2016 में भारत में फिल्म की टोटल कमाई 9.10 करोड़ रही थी। हालांकि, इसका आधा हिस्सा फिल्म ने पहले दिन ही अपने नाम कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार के कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद ये फिल्म अपने ओरिजिनल वर्जन के टोटल कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। यानी दो दिन में ही फिल्म 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।
लवयापा में खुशी कपूर और जुनैद खान की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। लवयापा ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 80 के दशक के रेट्रो एक्शन, लाउड म्यूजिक और हाई वोल्टेज के साथ बनाई गई ‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया ने लीड रोल प्ले किया है। ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।