
हर्षद अरोरा और प्रीतिका राव
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने सीरियल बेइंतहा से एक अलग पहचान बनाई थीं। इस सीरियल से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। इसके साथ ही सीरियल में उनके साथ हर्षद चोपड़ा दिखाई दिए थे और साल 2014 में आए इस रोमांटिक ड्रामा को फैंस ने बेहद पसंद किया। हर्षद और प्रीतिका की केमिस्ट्री इसमें काफी पसंद की गई।
लेकिन इन दिनों कपल कुछ अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में है। एक फैन ने प्रीतिका के इंस्टाग्राम रिप्लाई का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो इन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और प्रीतिका इस चैट में को-स्टार हर्षद को वूमनाइजर कहकर बुला रही हैं।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर किसी फैन पेज ने हर्षद और प्रीतिका के शो से कुछ रोमांटिक एडिट्स शेयर किए हैं। जिसे लेकर चैट सेक्शन में प्रीतिका ने आपत्ति जताई थी। साथ ही प्रीतिका ने उस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि “इस वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए! मैंने आपसे बार-बार रिक्वेस्ट किया है कि आप मेरे वीडियो को ऐसे शख्स के साथ वीडियो किसी सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें, जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोया करता है!” इसके साथ ही उन्होंने एक भी लिखा और उसमें कहा कि आप मेरी आत्मा के बिना इतना कुछ कर रहे हैं! कर्मा देख रहा है सबकुछ!!! आप उसका सामना करें!”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब इस मामले में हर्षद ने चुप्पी तोड़ है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर निराशा जताई हैं। साथ ही कहा कि “मुझे समझ नहीं आता कि वह ऐसा कुछ क्यों कहेगी। चाहे वह पब्लिसिटी के लिए हो या लोगों को ध्यान आकर्षित करने के लिए क्यों ना हो। बस यह इतना अजीब है क्योंकि इतने साल हो गए हैं और अचानक से ऐसा क्यों लिखा गया? शो खत्म होने के बाद से हमने बात नहीं की है। हां, शूटिंग के दौरान हम एक-दूसरे के साथ भी नहीं रहे, लेकिन कभी भी प्रोफेशनल की तरह रहे हैं।”
हर्षद ने आगे ये भी कहा कि शायद से प्रीतिका का अकाउंट कोई और हैंडल कर रहा है और मैंने ये सुना भी है कि उनके अकाउंट को मैनेज कर रहा है, लेकिन मैं ऐसा मानता हूं कि अकाउंट होल्डर की जानकारी के बिना कुछ भी कभी यूं शेयर नहीं किया जाता है।” हालांकि अभी तक इस मामले पर प्रीतिका का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।






