हनुमानकाइंड, रणवीर सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Title Track Released: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने धमाकेदार एक्शन अंदाज के साथ वापसी करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दिवाली से ठीक पहले रिलीज हुए इस गाने ने फैंस के एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
रणवीर सिंह की पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनका रोमांटिक अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया था। लेकिन अब वह एक पूरी तरह अलग जोन में नजर आने वाले हैं…रॉ, इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार में। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म का टीजर कुछ महीनों पहले रणवीर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस वक्त रणवीर का ग्रिट्टी और डार्क लुक चर्चा का विषय बन गया था।
अब फिल्म का टाइटल ट्रैक भी सामने आ चुका है, जिसमें हनुमानकाइंड का रैप और जैस्मीन सैंडलस की दमदार आवाज ने जान डाल दी है। गाने की एनर्जी और बीट्स पहली ही सुनवाई में फैंस को जोश से भर देती हैं। यह गाना दरअसल मशहूर पंजाबी ट्रैक ‘ना दे दिल परदेसी नू (जोगी)’ का रीमिक्स वर्जन है, जिसे ओरिजिनली रंजीत कौर और मोहम्मद सादिक ने गाया था। इस नए वर्जन ने गाने को एक मॉडर्न, हाई-ऑक्टेन टच दिया है।
फैंस के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि गाने के अंत में फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस की गई है। अब ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होगा। इसके साथ ही रणवीर के चाहने वालों की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है।
कहानी की बात करें तो ‘धुरंधर’ एक गुप्त भारतीय एजेंट की लाइफ पर आधारित बताई जा रही है, जिसके कारनामे तो मशहूर हैं, लेकिन असली संघर्ष और देश के लिए उसके बलिदान की कहानी किसी ने नहीं देखी। फिल्म में रोमांच, एक्शन और इमोशनल टच तीनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- ताजमहल या मंदिर! परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के ट्रेलर से मचा बवाल, क्या है 22 कमरों का सच?
फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है, रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल दिवाली सीजन में इस गाने की रिलीज ने ‘धुरंधर’ के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है। रणवीर के इस जबरदस्त रॉ-एक्शन अवतार को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से 5 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं।