गुरु रंधावा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Guru Randhawa Funny Moments: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपने नए गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं। इसी बीच हाल ही में रिलीज हुआ उनका सॉन्ग ‘पैन इंडिया’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने को दो हफ्ते पहले रिलीज किया गया था और अब तक इसे 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, गाना यूट्यूब पर टॉप 21 में ट्रेंड कर रहा है।
हालांकि, इससे पहले गुरु का गाना ‘अजुल’ विवादों में घिर गया था, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट के जरिए सफाई दी और यह गाना भी हिट साबित हुआ। अब एक बार फिर गुरु रंधावा अपने नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, गुरु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्लेन से उतरने से पहले फ्लाइट की चीजें अपने बैग में डालते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिंगर किताब, पेन, बादाम की शीशी, चॉकलेट बॉक्स और तकिया तक थैले में रखते दिखे। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “लैंडिंग से 5 मिनट पहले।”
ऐसे में अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। साथ ही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “भाई करोड़ों के मालिक होकर भी मिडिल क्लास वाली फीलिंग नहीं गई,” तो किसी ने कहा, “ये तो हर इंडियन ट्रैवलर करता है!”
आपको बता दें कि गुरु रंधावा की नेटवर्थ करोड़ों में है और उनके गुरुग्राम, हरियाणा और पंजाब में आलीशान घर हैं। इसके बावजूद उनका यह वीडियो दिखाता है कि सिंगर अपनी रूट्स नहीं भूले हैं। इससे पहले गुरु ने एक शूटिंग वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो बंदूक से निशाना लगाते नजर आए थे। उनके सटीक निशाने की फैंस ने खूब तारीफ की।
ये भी पढ़ें- ‘मिर्जापुर 2’ के 5 साल पूरे, रसिका दुग्गल ने याद किया बीना त्रिपाठी का दमदार किरदार
गुरु रंधावा न सिर्फ अपने गानों से बल्कि अपने ह्यूमर और रियल पर्सनैलिटी से भी लोगों का दिल जीतते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में वो पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी आगे आए थे और जरूरतमंदों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)