गोविंदा शादी के 37 साल बाद पत्नी सुनीता से लेंगे तलाक
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस गोविंदा भले ही सालों से बड़े पर्दे से गायब है, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में छाए रहते हैं। ऐसे में फिर से एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से तलाक लेने वाले हैं। बता दें कि दोनों के शादी को 37 साल हो गए हैं। ऐसे में कपल का तलाक की जानकारी से उनके चाहने वाले फैंस का दिल टूट गया है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की तरफ से तलाक की खबर को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। रेडिट की एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों की उम्र में करीब 31 साल का अंतर है, लेकिन एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता अलग-अलग घर में रहते हैं, क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक वाली खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो कपल ही बता सकते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर को लेकर हिंट दिया था। सुनीता आहूजा ने बताया था कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं। वो ज्यादातर अलग रहते हैं। वह बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं। वही, उनके पति फ्लैट के सामने वाले बंगले में रहते हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। दोनों को एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना है। गोविंदा और सुनीता आहूजा में 6 साल की उम्र का अंतर है। हाल ही में गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी। इस दौरान गोविंदा के दाहिने पैर की सर्जरी की गई थी। दरअसल, बता दें कि गोविंदा अपनी बंदूक खुद साफ कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथ से बंदूक फिसल गया और बंदूक से गोली निकल गई थी।