आलिया भट्ट को पायल रोहतगी की दो टूक, प्राइवेसी में नहीं आती आपके घर की लोकेशन
Payal Rohatgi Gets Angry On Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर वह भड़क गई थी, उन्होंने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था। अब इस मामले पर पायल रोहतगी का बयान सामने आया है और उन्होंने आलिया भट्ट को दो टूक जवाब दिया है और बताया है कि घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं होता है। इतना ही नहीं उन्होंने आलिया भट्ट को यह भी बताया है कि प्राइवेसी का उल्लंघन किसे कहते हैं।
पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट के बारे में छपी रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आलिया भट्ट को संदेश देने का प्रयास किया है, लेकिन वह आलिया भट्ट से बेहद नाराज नजर आ रही हैं। पायल रोहतगी की सोशल मीडिया पोस्ट देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- कौन सी बीमारी से जूझ रहे हैं अमाल मलिक? बिग बॉस 19 से वायरल हुई फोटो
पायल रोहतगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट पर छपी मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया है, जिसमें आलिया भट्ट ने बताया है कि उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की लोकेशन को शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन है। पायल रोहतगी ने उस पर लिखा है यह प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं माना जा सकता, आपके पति या किसी दूसरे पुरुष के साथ आपका सेक्सुअल एक्ट आपकी प्राइवेसी होता है।
पायल रोहतगी हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उन्होंने आलिया भट्ट को बेहद कड़ा संदेश दिया है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आता है या नहीं? पायल रोहित की अगर बात करें तो बीते दिनों वह अपने पति को लेकर मतभेद और तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थी। बाद में संग्राम सिंह में सामने आकर उन खबरों को बेबुनियात खबर बताया था। उन अफवाहों की वजह से पायल रोहतगी बेहद परेशान हुई थीं।