
गिरिजा ओक गोडबोले (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Girija Oak Viral Blue Saree Photo: मराठी और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री गिरिजा ओक गोडबोले इन दिनों सोशल मीडिया की नई वायरल सेंसेशन और नेशनल क्रश बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लू साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया। उनकी सादगी और मुस्कान ने लोगों के दिल जीत लिए। लेकिन इसी वायरल तस्वीर के चलते उनके साथ एक समस्या भी सामने आई।
कुछ यूजर्स ने उनकी तस्वीरों का AI इस्तेमाल कर मॉर्फिंग करना शुरू कर दिया, जिससे फोटो अश्लील रूप में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस घटना ने गिरिजा को काफी परेशान कर दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
दरअसल, वीडियो में गिरिजा ने बताया कि हाल के दिनों में अचानक बढ़ी लोकप्रियता ने उन्हें थोड़ा बौखला दिया है। उन्होंने कहा, “लोगों का प्यार बहुत है और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। लेकिन कुछ पोस्ट और इमेज बहुत अश्लील हो रही हैं। AI का इस्तेमाल करके मेरी फोटो को मॉर्फ किया जा रहा है, और ये देखकर मुझे डर लगता है।” उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के इस खेल में कोई नियम नहीं हैं और ऐसी चीजों का स्थायी प्रभाव पड़ सकता है।
गिरिजा ने अपनी चिंता अपने 12 साल के बेटे को लेकर भी साझा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की मॉर्फ्ड फोटोज हमेशा के लिए रह सकती हैं और भविष्य में उनका बेटा इन्हें देख सकता है। इस बात से उन्हें डर लगता है कि उनके बेटे की मानसिकता पर इसका क्या असर होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि “अगर आप इन फोटोज को एडिट कर रहे हैं या देख रहे हैं, तो ऐसा न करें। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, लेकिन कुछ करना भी जरूरी है।”
ये भी पढ़ें- BB11 फेम प्रियांक शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, दिव्या ने भी दिया रिएक्शन
आपको बता दें, गिरिजा ओक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हुए और एक्ट्रेस की हिम्मत बढ़ाई। उन्होंने यह संदेश दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से होना चाहिए और किसी की छवि के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।






