पाखी-जस्सी की लड़ाई से फिनाले में मचा हंगामा
Anupama Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को लगातार नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा से एंटरटेन कर रहा है। टीआरपी की रेस में टॉप पर बने रहने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक सरप्राइज लाते रहते हैं। अब शो की कहानी डांस कॉम्पिटिशन के फिनाले तक पहुंच चुकी है और यहां अनुपमा और राही के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
लेटेस्ट एपिसोड्स में दिखाया गया कि अनुपमा फिनाले तक पहुंच चुकी है। लेकिन इसके बीच कई नए विवाद खड़े हो गए हैं। पाखी और जस्सी के बीच फिनाले से पहले जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। दोनों एक-दूसरे को हाथ उठाने तक की धमकी देते नज़र आएंगे। इस पूरे झगड़े के बीच अनुपमा बीच-बचाव करती है, ताकि माहौल बिगड़े नहीं।
मेकर्स पाखी और जस्सी की लड़ाई को भी ट्रैक का हिस्सा बनाएंगे। इतना ही नहीं, बल्कि अनुपमा और राही के बीच के टकराव को वायरल करने के लिए मेकर्स उनकी एक वीडियो भी बनाएंगे और उसे सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश करेंगे। इससे शो में और ज्यादा ड्रामा जुड़ जाएगा। फिनाले के मंच पर अनुपमा और राही एक साथ परफॉर्म करने जा रही हैं। दोनों का डांस परफॉर्मेंस गणेश उत्सव की धूम के साथ पेश किया जाएगा। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती दिखेंगी। शो का ये ट्रैक दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा और मनोरंजन का डबल डोज देने वाला है।
ये भी पढ़ें- YRKKH में 15 साल का लीप, अभीरा-अरमान की जुदाई के बाद नई कहानी की शुरुआत
फिनाले एपिसोड में जज एक बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं। ऐन मौके पर सभी फाइनलिस्ट्स को एक थीम दी जाएगी और उसी थीम पर उन्हें डांस करना होगा। यानी कि अनुपमा और राही को भी अचानक दिए गए टॉपिक पर परफॉर्म करना पड़ेगा। शो के मेकर्स ने खुलासा किया है कि इस फिनाले का विनर सीधे अमेरिका जाएगा। यही वजह है कि प्रतियोगिता और भी टफ हो जाएगी। शो के फैंस सोशल मीडिया पर पहले से ही अनुमान लगाने लगे हैं कि अनुपमा और राही की भिड़ंत में आखिर कौन बाजी मारेगा। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी मेहनत और सादगी से सबका दिल जीत रही है, वहीं राही भी लगातार दमदार परफॉर्मेंस देकर प्रतियोगिता में टिकी हुई है।