ठग लाइफ पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई गई, कर्नाटक में ठग लाइफ फिल्म पर लगे बैन की वजह से कोर्ट ने सरकार को फटकारा है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने मामले की सुनवाई की और अदालत ने कहा कि भीड़ और नैतिकता के पहरेदारों को सड़क पर हंगामा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। जब सेंसर बोर्ड से फिल्म को मंजूरी मिल चुकी थी, तो उसे सभी राज्यों में रिलीज होना चाहिए उस पर कोई भी सरकार किसी के दबाव में आकर बैन नहीं लगा सकती। कर्नाटक में फिल्म के रिलीज पर रोक क्यों लगाई गई इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से फिल्म पर लगी रोक के विषय में जवाब मांगते हुए कमल हासन को इस मामले में बड़ी राहत दी, लेकिन कोर्ट ने कमल हासन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उन्होंने सही या गलत कुछ भी कहा था तो इस विषय पर उन्हें सही या गलत ठहराया जा सकता था, लेकिन उनकी फिल्म के रिलीज पर रोक लगाना सही नहीं है, क्योंकि उसे सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिली है और फिल्म को हर राज्य में रिलीज होने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें- असुर 3 की तैयारी में जुटे अरशद वारसी और बरुण सोबती, जानें कब और कहां होगा प्रीमियर
कमल हासन का क्या था विवाद
फिल्म ठग लाइफ रिलीज होने से पहले प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने एक विवादित बयान दिया था। अपने बयान में कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। इस बयान पर कर्नाटक में विवाद होने लगा। कई कन्नड़ संगठनों ने कमल हासन के बयान का विरोध किया और उनके फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद कर्नाटक सरकार की तरफ से कमल हसन की फिल्म पर रोक लगाई गई।
कमल हासन मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे तो कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन को ही फटकार लगाई और कहा कि आप कमल हासन होंगे, लेकिन आपको किसी की भावना पर ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है और उसके बाद कमल हासन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया अब सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई है।