रितेश-जेनेलिया की लव स्टोरी
Genelia D’souza Birthday: बॉलीवुड में जहां रिश्ते अक्सर वक्त के साथ बदलते रहते हैं, वहीं कुछ जोड़ियां ऐसी भी होती हैं जो वक्त की कसौटी पर खरी उतरती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की। जेनेलिया आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं, और इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी एक दिलचस्प प्रेम कहानी और करियर से जुड़ा बड़ा फैसला एक बार फिर चर्चा में है।
5 अगस्त 1987 को एक मंगलोरियन कैथोलिक परिवार में जन्मी जेनेलिया पढ़ाई में तो तेज थीं ही, साथ ही वह एक स्टेट लेवल एथलीट और नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी थीं। बावजूद इसके उन्होंने अभिनय को अपना करियर चुना। उनकी किस्मत तब चमकी जब वह अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में नजर आईं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
2003 में जेनेलिया ने फिल्म ‘मुझे तेरी कसम’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ लीड रोल में थे रितेश देशमुख। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। जेनेलिया ने एक बार बताया था कि जब उन्होंने पहली बार रितेश को एयरपोर्ट पर देखा तो उन्हें लगा कि मुख्यमंत्री का बेटा घमंडी होगा, लेकिन जैसे-जैसे बातचीत बढ़ी, उनकी राय बदलती चली गई।
फिल्म की शूटिंग के दौरान जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख करीब आए और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। करीब एक दशक तक रिश्ते में रहने के बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जेनेलिया डिसूजा ने फिल्मों से लगभग दूरी बना ली और अपने परिवार को प्राथमिकता दी। उन्होंने मां और पत्नी की जिम्मेदारी को निभाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन को पहली मुलाकात पर काजोल लगी थी घमंडी, जानें कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
हालांकि, जेनेलिया पूरी तरह गायब नहीं हुईं। उन्होंने कुछ कैमियो रोल किए और 2022 में पति रितेश के साथ मराठी फिल्म ‘वेद’ में नजर आईं। साथ ही हाल ही में आमिर खान के साथ ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्म को लेकर भी वह सुर्खियों में रहीं। जेनेलिया की जिंदगी एक मिसाल है कि कैसे एक महिला अपने परिवार और करियर के बीच संतुलन बिठा सकती है, कभी थोड़ी रुककर, तो कभी फिर से उड़ान भरकर।