Gaurav Khanna Breaks Silence On Copying Allegations On Celebrity Masterchef
Celebrity Masterchef में स्विस शेफ की डिश कॉपी करने के आरोपों पर गौरव खन्ना ने किया रिएक्ट, कहा ‘शाहरुख खान भी नकल…’
एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन उनपर डिश चोरी करने का आरोप लगा था और सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया गया। ऐसे में अब अभिनेता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
मुंबई: टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना को आज हर कोई जानता है। उन्होंने टीवी शो अनुपमा से अलग पहचान बनाई है। वहीं एक्टर ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन को अपने नाम कर लिया था। लेकिन शो में गौरव खन्ना पर एक फेमस शेफ की डिश चुराने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी थी।
इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर चुप्पी तोड़ी हैं। साथ ही शाह रुख खान का उदाहरण देकर अपनी सफाई दी है, तो आइए जानते हैं एक्टर ने क्या है…
दरअसल, जब मीडिया से बातचीत में उनसे एक डिश की नकल करने के लिए उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों के बारे में पूछा गया, तो गौरव ने कहा, “कॉपी? मैं रिसर्च करता था और मुझे जो चीज कहीं अच्छी लगी या कुछ… जैसी आप देखें कोई फिल्म है, उदाहरण के लिए मैंने एक इंटरव्यू सुना था जहां पे लोग बोलते थे कि शाहरुख खान जो हैं वो दिलीप कुमार की कॉपी करते हैं, बहुत पहले सुना था बच्चन साहब भी करते हैं। फिर मैंने सुना था कि राज कपूर साहब चार्ली चैपलिन का अनुकरण करते थे, तो क्या ये करें राज कपूर, दिलीप साहब, बच्चन साहब और शाहरुख खान की वैल्यू कम है क्या? तो फिर, लोगों का काम है कहना।
उन्होंने आगे शेफ विकास खन्ना के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और उनका समर्थन किया। गौरव ने कहा, “मैं एक मामूली, सामान्य इंसान हूं जो तीन महीने से खाना बना रहा हूं। उन्होंने (विकास खन्ना) इस सेगमेंट को बहुत अच्छे तरीके से खत्म किया। तो जब द्रोणाचार्य ने खुद जवाब दिया है, तो अर्जुन क्यों जवाब दें? मुझे अपना काम बोलना पसंद है और मेरा काम कहता है कि मैंने मास्टरशेफ जीता है। मैंने वास्तव में इस पर कड़ी मेहनत की है। मुझे यह शो जीतने पर बहुत गर्व है। यह मेरा पहला रियलिटी शो है। यह कुछ ऐसा है जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी।”
आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में गौरव सोनी टीवी के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन के विजेता बने थे। मालूम हो शो में उन पर स्विस शेफ डाइव्स जोश की मिठाई की नकल करने का आरोप लगाया गया था। लेकिन मिठाई से इंस्पायर्ड शेफ विकास खन्ना ने उनका समर्थन किया और ट्रोल्स को जवाब दिया। उन्हें हनी ड्रिपिंग डेज़र्ट नामक मिठाई की नकल करने के लिए ट्रोल किया गया था।
Gaurav khanna breaks silence on copying allegations on celebrity masterchef