(Photo - Instagram)
मुंबई: रियलिटी शो डांस दीवाने 4 को आखिरकार अपना विनर मिल गया है, हालांकि इस बार डांस दीवाने 4 में एक ट्विस्ट है। कलर्स टीवी के इस डांस रियलिटी शो ने एक को नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट को विनर घोषित किया है। दरअसल, दिल्ली के गौरव शर्मा और बेंगलुरु के नितिन ने डांस दीवाने सीजन 4 में एक साथ मिलकर परफॉर्म किया था और यही वजह है कि दर्शकों की तरफ से एक को नहीं बल्कि दोनों की जोड़ी को वोट्स दिए गए हैं।
गौरव शर्मा और नितिन को ट्रॉफी के साथ-साथ चैनल की तरफ से 20 लाख रुपये इनाम में मिले हैं। इसी के साथ रियलिटी शो डांस दीवाने 4 भी अब खत्म हो गया। इस दौरान गौरव शर्मा ने बताया कि इनाम की राशि दोनों ने आधी-आधी बांट ली है। मैं अपने हिस्से का इस्तेमाल अपने पिता के लिए गए लोन को चुकाने में करूंगा। क्योंकि मेरे पिता ने हमें प्रमोट करने के लिए लोन लिया था, क्योंकि वो हमारे लिए बैनर वगैरह बनाते थे। तो सबसे पहले मैं उस लोन को चुकाऊंगा। मैं एक छोटी कार भी खरीदना चाहता हूं।
नितिन ने बताया कि वह अपनी जीती हुई रकम का एक हिस्सा एक चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेट करेंगे और बाकी के पेरेंट्स को दे देंगे। इसके बाद गौरव ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर कहा कि पहली बार माधुरी मैम को स्टेज पर लाइव देखना मेरे लिए सबसे यादगार पल था। मैं बॉलीवुड में कोरियोग्राफर के तौर पर काम करना चाहता हूं।
नितिन ने आगे कहा कि ऑडिशन राउंड के दौरान मेरी परफॉर्मेंस के 30 सेकंड के अंदर ही माधुरी मैम ने मेरे लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। दर्शकों को भी मेरा डांस अच्छा लगा। मैं बॉलीवुड में एक एक्टर बनना चाहता हूं। पर पहले एक अच्छा डांसर बनना है फिर हीरो, बिल्कुल प्रभु देवा सर की तरह।