जागेश मुकाती से अल्पेश ढाकन तक टीवी पर गणेश बने ये कलाकार, एक अब इस दुनिया में नहीं
TV Actors In The Role Of Ganesh: गणेश चतुर्थी का इंतजार कर रहे लोगों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। कल गणेश चतुर्थी हैं इस मौके पर सभी धूमधाम से इस पर्व का जश्न मनाएंगे। टीवी पर गणपति बप्पा से जुड़े कई सीरियल प्रसारित हुए। श्री गणेश, विघ्नहर्ता गणेश, देवों के देव महादेव, गणेश लीला, जयदेव श्री गणेश और गणपति बप्पा मोरिया जैसे कई सीरियलों में गणपति बप्पा की कहानी को दिखाया गया। ढेरों कलाकारों ने टीवी पर गणपति बप्पा का किरदार निभाया, जिनमें से जागेश मुकाती, उजैर बसर और अल्पेश ढकन के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया।
टीवी पर गणपति बप्पा का किरदार निभाने वाले कलाकारों में आकाश नायर, साधिल कपूर, स्वराज येवले और अद्वैत कुलकर्णी का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं इन कलाकारों के बारे में जिन्होंने टीवी पर गणपति बप्पा के किरदार को बखूबी निभाया।
ये भी पढ़ें- नम्रता मल्ला और श्वेता शर्मा, कौन है भोजपुरी सिनेमा की धड़कन
25 साल पहले 2000 में सोनी टीवी पर श्री गणेश नाम का सीरियल प्रसारित हुआ था। इस सीरियल में जागेश मुकाती ने भगवान गणेश का रोल प्ले किया था। उन्हें भगवान गणेश के किरदार में काफी तारीफ मिली और वह दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए। दुख की बात यह है कि अब वह इस दुनिया में नहीं है। जून 2020 में उनका निधन हो गया था।
देवों के देव महादेव नाम के सीरियल में अल्पेश ढाकन ने भगवान गणेश का रोल किया था। इस सीरियल में मोहित रैना ने भगवान शिव का किरदार निभाया था। दोनों को अपने-अपने किरदारों के लिए जनता का ढेर सारा प्यार मिला और दोनों की अदाकारी काफी पसंद की गई। फीचर इमेज में जो तस्वीर दिखाई गई है। उसमें एक तरफ (बाईं तरफ) अल्पेश ढाकन हैं। तो दूसरी तरफ (दाईं तरफ) जागेश मुकाती। इन दोनों को भगवान गणेश के किरदार में काफी पसंद किया गया था।
टीवी पर भगवान गणेश का किरदार निभाने वाले अन्य कलाकारों में उजैर बसर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2017 में सोनी टीवी पर शुरू हुए विघ्नहर्ता गणेश नाम के सीरियल में भगवान गणेश का रोल निभाया था। 2011 से 2014 तक लाइफ ओके चैनल पर टेलीकास्ट हुए देवों के देव महादेव में साधिल कपूर ने गणेश भगवान का किरदार निभाया था। तो वहीं साल 2011 में ही टीवी पर गणेश लीला नाम के एक सीरियल में आकाश नायर ने भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी। टीवी एक्टर स्वराज येवले ने टीवी शो गणपति बप्पा मोरिया में भगवान गणेश का किरदार निभाया था। अद्वैत कुलकर्णी का नाम उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने भगवान गणेश के बचपन का किरदार निभाया। दर्शकों को इन सभी कलाकारों की भी एक्टिंग काफी पसंद आई थी।