Photo - Social Media
मुंबई : जीवन (Life) में लोगों के लिए दोस्त (Friend) काफी मायने रखते हैं। दोस्तों के बिना जिंदगी बेरंग (Colorless) सी लगती हैं। दोस्त अपने दोस्ती को निभाने के लिए अपने दोस्त के साथ अच्छे से लेकर बुरे वक्त तक उसके साथ खड़े रहते हैं। वहीं इस दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन भी बनाया गया हैं। जिसे हम फ्रेंडशिप डे के नाम से सेलिब्रेट करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी लोग अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं।
जो इस साल 7 अगस्त यानि आज हैं। दोस्त सुबह से अपने दोस्तों को फोन कॉल्स करके और मैसेजेस भेज कर उन्हें हैप्पी फ्रेंडशिप डे विश कर रहे हैं। वहीं दोस्ती का उदहारण हमें बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखने को मिला हैं। जिन्होंने अपनी दोस्ती निभाकर दोस्ती का मिसाल कायम किया हैं। यहां तक कि दोस्ती पर आधारित कई गाने भी बने हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं। उन गानों पर जो इस फ्रेंडशिप डे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं।
अतरंगी यारी – फिल्म ‘वजीर’ का ये गाना हैं। जिसे अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ने गाया हैं।
मेरी दोस्ती मेरा प्यार – ये बॉलीवुड गाना फिल्म ‘दोस्ती’ का है जो साल 1964 में रिलीज हुई थी। इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज से सजाया है।
यारी है ईमान मेरा – ये गाना फिल्म ‘जंजीर’ का हैं। इस गाने को मन्ना डे ने गाया हैं।
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे – ये गाना मशहूर फिल्म ‘शोले’ का हैं। इस गाने को किशोर कुमार और मन्ना डे ने अपनी आवाज दी हैं।
तेरे जैसा यार कहां – ये गाना फिल्म ‘याराना’ का हैं। जो साल 1981 में रिलीज हुआ था। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया हैं।
जिंदगी का नाम दोस्ती – ये गाना फिल्म ‘खुदगर्ज’ का हैं। ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी।
इस गाने को नितिन मुकेश और मोहम्मद अजीज़ ने गाया हैं।