
इस फ्राइडे OTT पर मचेगा धमाका
Friday OTT Release: इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट की ऐसी बरसात होने जा रही है, जो आपका वीकेंड मजेदार बना देगी। सस्पेंस थ्रिलर से लेकर फैमिली ड्रामा, क्राइम मिस्ट्री और हाई-वोल्टेज स्पोर्ट्स ड्रामा हर जॉनर की दमदार फिल्में और सीरीज एक साथ रिलीज हो रही हैं। आइए देखते हैं इस शुक्रवार आपके लिए क्या-क्या खास आने वाला है।
सबसे पहले बात करते हैं एप्पल टीवी+ पर रिलीज हो रही एफ1 द मूवी की, जिसमें हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट एक ऐसे रेस ड्राइवर का किरदार निभा रहे हैं जिसकी जिंदगी एक घातक दुर्घटना के बाद बदल जाती है। सालों बाद उन्हें ट्रैक पर वापसी का एक और मौका मिलता है। जेवियर बार्डेम और केरी कोंडन जैसे कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को और भी बेहतरीन बनाती है।
इसके बाद बात करते हैं थ्री रोज़ेज सीजन 2 की, जो इस बार और भी ज्यादा रोमांच से भरपूर है। तीन सहेलियों की बिजनेस जर्नी कैसे फ्रांस से लौटे एक खतरनाक गैंगस्टर के जाल में फंस जाती है, यह इस सीजन में देखने को मिलेगा। इसे अहा प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है। कांथा, एक तमिल पीरियड ड्रामा, नेटफ्लिक्स पर आने वाली सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। 1950s के मद्रास में सेट यह फिल्म गुरु-शिष्य की प्रतिद्वंद्विता, अहंकार और हत्या के रहस्य पर आधारित है। दुलकर सलमान, समुथिरकानी और राणा दग्गुबाती की दमदार परफॉर्मेंस इस फिल्म को खास बनाती है।
जी5 पर रिलीज हो रही साली मोहब्बत एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर है। राधिका आप्टे एक ऐसी गृहिणी के रूप में दिखाई देंगी जो अचानक दोहरे हत्याकांड की मुख्य संदिग्ध बन जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब और बढ़ जाते हैं जब पुलिस अधिकारी रतन पंडित (दिव्येंदु) इस केस में गहराई से उतरते हैं। नेटफ्लिक्स की हल्की-फुल्की लेकिन इमोशनल सीरीज सिंगल पापा में कुणाल खेमू एक ऐसे पिता का रोल निभा रहे हैं जो तलाक के बाद बच्चा गोद लेकर अकेले पैरेंटिंग का सफर शुरू करता है। यह सीरीज फैमिली ड्रामा पसंद करने वालों के लिए जरूर देखने लायक है।
ये भी पढ़ें- चोट के बाद बच्चों को उठाते दिखे युवराज सिंह, हेजल कीच बोलीं- तुम लेजेंड हो
स्टार जियो पर द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली हास्य, भावनाओं और रिश्तों से भरी एक हल्की-फुल्की सीरीज़ है, जबकि वेक अप डेड मैन: ए नाइफ्स आउट मिस्ट्री नेटफ्लिक्स पर क्राइम और मिस्ट्री का जोरदार तड़का लगाने आ रही है। इसके अलावा, टेलर स्विफ्ट की द एराज टूर द फाइनल शो और स्पेनिश क्राइम थ्रिलर सिटी ऑफ शैडोज भी इस शुक्रवार आपकी वॉचलिस्ट में जगह बनाने वाली हैं। कुल मिलाकर, यह वीकेंड ओटीटी प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला।






