
गुस्ताख इश्क (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Gustaakh Ishq Release Date: अभिनेत्री फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ जल्द ही दर्शकों के दिलों को छूने आ रही है। मेकर्स ने बुधवार को फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक खूबसूरत मोशन पोस्टर शेयर किया। पहले यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब यह 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।
इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम ने लिखा कि “अपने कैलेंडर में नोट कर लीजिए, प्यार का सबसे खूबसूरत इम्तिहान अब 28 नवंबर को देखने को मिलेगा।” इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ गई है।
‘गुस्ताख इश्क’ की खास बात यह है कि यह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए एक नया अध्याय है। वह इस फिल्म के ज़रिए निर्माता के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। उनका यह प्रोजेक्ट स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले बना है। यह फिल्म क्लासिक रोमांस को आधुनिक सिनेमा की भाषा में पिरोती है, जहां पुरानी दिल्ली की गलियां और पंजाब की हवेलियां मिलकर एक अधूरी लेकिन गहरी प्रेम कहानी कहती हैं।
फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है, जिन्होंने कहानी को एक भावनात्मक और दृश्य रूप से समृद्ध अंदाज में रचा है। सिनेमैटोग्राफर मनुष नंदन ने इसकी खूबसूरत लोकेशन्स को कैमरे में कैद किया है, जबकि ऑस्कर विजेता साउंड डिज़ाइनर रेसुल पूकुट्टी ने फिल्म के साउंडस्केप को जादुई बनाया है।
‘गुस्ताख इश्क’ में पहली बार फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की जोड़ी एक साथ रोमांस करती नजर आएगी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में है। साथ ही, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Shocking Update: 1 महीना और बढ़ेगा बिग बॉस 19, शो में और होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
फिल्म के अब तक रिलीज हुए तीन गाने ‘गुस्ताख इश्क’, ‘उल जलूल इश्क’ और ‘आप इस धूप और शहर तेरे’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। संगीत के मोर्चे पर फिल्म और भी खास है, क्योंकि गुलजार और विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है। इन दोनों ने पहले भी कई यादगार ट्रैक दिए हैं, और इस बार भी फैंस को पुराने दौर की नजाकत और नए जमाने की तरंगों का अनोखा मेल देखने मिलेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






