सोनू सूद की फतेह का ट्रेलर 2 देख उत्साहित हुए दर्शक
मुंबई: सोनू सूद की फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ है, जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और बढ़ गई है और अब वह सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म की तुलना एनिमल से कर रहे हैं यूट्यूब पर जारी हुए ट्रेलर 2 को देखकर फैंस ने कहा है कि एनिमल का बाप आ गया है। ट्रेलर में काफी खून खराब और जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।
2 मिनट 59 सेकेंड के ट्रेलर में सिर्फ मार-काट करते हुए सोनू सूद दिखाई दिए हैं। ऐसे में दर्शकों ने यह अंदाजा लगा लिया है कि यह फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म से ज्यादा हिंसक होने वाली है। ट्रेलर में इस्तेमाल किया गया एक डायलॉग ‘हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए, जमीन कितनी भी महंगी हो कोई ना कोई खरीद लेता है’ को लोगों ने काफी पसंद किया है।
ये भी पढ़ें- ‘कल्कि 2’ की शूटिंग के लिए सेट पर लौटने वाली हैं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट
इसे कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं फिल्म के बारे में यह भी कहा गया है कि ये फिल्म सोनू सूद के करियर को एक नए मुकाम पर पहुंचाएगी। यूजर का यह कहना है कि सोनू सूद को हमें सपोर्ट करना चाहिए, वह एक नेक इंसान है और फिल्म भी अच्छी लग रही है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सोनू सूद का बॉलीवुड में कम बैक एक बेहतरीन फिल्म के साथ हो रहा है। अगर आप एक्शन सिनेमा देखने की शौकीन हैं और जबरदस्त कहानी देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है। सोशल मीडिया पर दशकों में इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया है। ट्रेलर 1 से ज्यादा ट्रेलर 2 की चर्चा इस समय हो रही है। लोगों का कहना है कि यह ट्रेलर उन्हें पहले रिलीज करना चाहिए था।