
Farhana Bhatt Paparazzi Viral Video (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Farhana Bhatt Paparazzi Viral Video: ‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट शो से बाहर आने के बाद भी अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
हाल ही में, एक इवेंट से बाहर निकलते समय फरहाना की पैपराजी के साथ तीखी बहस हो गई, जब एक फोटोग्राफर ने उन पर ‘पी रखी है’ कहकर टिप्पणी कर दी। फरहाना ने इस टिप्पणी पर पैपराजी को सरेआम डांट लगाई, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में, ‘लैला मजनू’ की एक्ट्रेस फरहाना भट्ट काली साटन ड्रेस पहने वेन्यू से बाहर निकल रही थीं। जैसे ही पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे, उन्होंने सीधे एक फोटोग्राफर से कहा, “अभी तुम कुछ बोल रहे थे, क्या बोल रहे अभी की पीया है, कुछ तो बोल रहे थे ना ऐसा।”
गुस्से में फरहाना ने आगे कहा, “मेरे सामने ये सब नहीं करना दोबारा, मैं तुम लोगों से मस्ती-मजाक में प्यार करती हूं, इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी।”
ये भी पढ़ें- सोहा अली खान ने झटपट बनाया हेल्दी ग्रीन जूस, न्यू ईयर पर फैंस को दी खास रेसिपी
फरहाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका भरपूर समर्थन किया है। फैंस का मानना है कि इस तरह की टिप्पणी पर स्टैंड लेना सही है।
विवादित बयान देने वाले फोटोग्राफर ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि उसने यह बात मजाक में कही थी। इस पर फरहाना ने कहा, “कुछ चीजें मजाक में भी अच्छी नहीं लगती ना।” जब फोटोग्राफर ने कहा कि उसने यह टिप्पणी ‘सोनू’ नाम के किसी दूसरे शख्स को बोली थी, तो फरहाना ने हल्की मुस्कान दी और कहा, “मुझे पता है।” इसके बाद फरहाना अपनी कार में बैठकर कश्मीर के लिए निकलने की बात कहते हुए चली गईं।
फरहाना भट्ट ‘बिग बॉस 19‘ में अपनी जर्नी के बाद से ही लाइमलाइट में हैं। वह अपनी बेबाक बातचीत और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई लोगों से बात भी की और बताया कि वह कश्मीर जा रही हैं।






