फरदीन खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Fardeen Khan Bungee Jumping in Singapore: बॉलीवुड के जाने-माने और हाउसफुल 5 के एक्टर फरदीन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पलों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सिंगापुर में बंजी जंपिंग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस एडवेंचरस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, फरदीन खान ने वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने 150 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और इस दौरान उन्हें अजीब सी शांति का एहसास हुआ। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,“150 फीट की ऊंचाई, मगर कोई चीख, कोई घबराहट नहीं। वहां पर सिर्फ मैं और एक अजीब सी शांति थी। एक कदम चला और वहां न वजन का एहसास था, न विचारों का बोझ, और न उम्र का ख्याल। गिरते हुए ऐसा लगा जैसे आत्मा रुककर देखने लगी हो।”
उन्होंने आगे लिखा,“उस गिरने में मुझे शांति मिली। क्या यह आध्यात्मिक था? हां। क्या यह मूर्खतापूर्ण था? हां। क्या मैं पागल हूंं? हां, बिल्कुल हूं। क्या मैं यह फिर से करूंगा? इसका जवाब है- हां, जरूर करूंगा।”फरदीन के इस रोमांचक अनुभव ने उनके फैंस को भी प्रेरित किया है। कई लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वे भी बंजी जंपिंग ट्राई करना चाहते हैं।
फरदीन खान हाल ही में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- आखिरी पड़ाव पर पहुंची ‘मस्ती 4’ की शूटिंग, मिलाप जावेरी ने खास तस्वीर शेयर कर टीम पर लुटाया प्यार
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई। ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 2010 में आई थी, इसके बाद 2012, 2016 और 2019 में इसके सीक्वल रिलीज हुए।
इसके अलावा फरदीन जल्द ही कन्नड़ फिल्म ‘डेविल’ में नजर आएंगे। प्रकाश के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म में उनके साथ दर्शन, रचना राय, महेश मांजरेकर, जीशु सेनगुप्ता और मुकेश ऋषि जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)