साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारती (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी डेब्यू फिल्म केवल एक रोमांटिक ड्रामा नहीं, बल्कि एक इमोशनल ट्रिब्यूट भी है। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती के लिए, जिनसे साजिद नाडियाडवाला का गहरा रिश्ता रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभान नाडियाडवाला की यह फिल्म 1997 की ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’ से प्रेरित है, जिसमें दिव्या भारती और जितेंद्र लीड रोल में थे। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर औसत रही हो, लेकिन इसका टाइटल सॉन्ग आज भी श्रोताओं के बीच लोकप्रिय है। सुभान उसी जादू को आज के दौर की नई कहानी के साथ दोबारा पर्दे पर लाना चाहते हैं।
इस प्रोजेक्ट का टाइटल अभी गोपनीय रखा गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह दिव्या की यादों को समर्पित होगा। फिल्म में नई प्रतिभाओं को मौका दिया गया है और म्यूजिक के लिए खास तैयारियां की गई हैं। सुभान नाडियाडवाला इस फिल्म को अपने परिवार की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला इस बार बेटे को पूरा समर्थन दे रहे हैं, लेकिन दखल नहीं दे रहे। सुभान नाडियाडवाला ने NGE में पहले बतौर इंटर्न काम किया है, जिससे उन्हें इंडस्ट्री की तकनीकी समझ मिली।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘सिकंदर’ बनी मेकर्स के लिए मुसीबत, पायरेसी से झेला 91 करोड़ का नुकसान
दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला की मुलाकात 1992 में फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी, जहां अभिनेता गोविंदा ने दोनों को मिलवाया था। कम समय में ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उसी साल दोनों ने शादी कर ली। लेकिन 1993 में दिव्या भारती की अचानक मौत ने यह कहानी अधूरी छोड़ दी। सुभान की यह फिल्म न केवल एक नए डायरेक्टर की शुरुआत है, बल्कि दिव्या भारती के लिए दिल से दिया गया श्रद्धांजलि भी है।