फराह खान (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Farah Khan Casting Couch: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने मजाकिया और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैन्स को खूब एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में उनका एक नया व्लॉग वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अभिनेता बोमन ईरानी के घर पहुंचीं और उनके साथ जमकर मस्ती की।
दरअसल, इस फूड व्लॉग में फराह खान और बोमन ईरानी के बीच की कैमिस्ट्री और ह्यूमर ने लोगों को खूब हंसाया। फराह, जो अक्सर सेलेब्स के घर खाना खाने और गपशप करने जाती हैं, इस बार बोमन के घर पहुंचीं और जैसे ही दरवाजा खुला, उन्होंने बोमन की पत्नी जेनोबिया को मजाक में “सौतन” कह डाला। जवाब में बोमन ने भी फराह को सौतन कहकर चिढ़ाया और दोनों की यह हंसी-मजाक देखकर माहौल हल्का-फुल्का बन गया।
व्लॉग में फराह खान बार-बार बोमन के साथ फ्लर्ट करती नजर आती हैं और दिलीप नामक अपने असिस्टेंट से कहती हैं कि “साहब” यानी उनके पति शिरीष कुंदर को इस बारे में न बताएं। जब दिलीप पूछते हैं कि फ्लर्टिंग क्या होती है, तो फराह हंसते हुए उन्हें समझाती हैं। इसी बीच, जब वह बोमन को हग और साइड किस देती हैं, तो फिर कहती हैं कि “साहब को मत बताना।”
ये भी पढ़ें- सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, ‘वॉर’ और ‘सुल्तान’ को पछाड़ा, अब जल्द बनाएगी नया रिकॉर्ड
बात यहीं खत्म नहीं होती। फराह कहती हैं, “मैं सिर्फ एक बार किसी फिल्म के लिए कास्टिंग काउच करना चाहती थी, और वो भी सिर्फ बोमन ईरानी के लिए। लेकिन अफसोस, उन्हें वैसे ही रोल मिल गया, काउच पर बैठे ही नहीं।” ये लाइन सुनते ही बोमन और दिलीप दोनों हंस पड़ते हैं।
इसके बाद फराह और बोमन ईरानी के बीच एक पुराना किस्सा भी सामने आता है, जब एक पार्टी में फराह मेकअप करके पहुंची थीं और बोमन ने कहा, “आपको लिपस्टिक की जरूरत नहीं।” इस पर फराह ने चुटकी ली, “क्योंकि बाद में लिपस्टिक हटाने में मजा आता है।” यह सुनकर सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं। हालांकि, फराह और बोमन की यह मस्ती और फ्लर्टिंग वाला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है, जहां फैंस उनकी दोस्ती और बंधन की तारीफ कर रहे हैं।