
फराह खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farah Khan Shocking Revelation: बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर फराह खान अपने बेबाक अंदाज और मजेदार व्यक्तित्व के लिए मशहूर हैं। हाल ही में वह ट्विंकल खन्ना, काजोल और अनन्या पांडे के साथ ‘टू मच शो’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने जीवन और करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं। बातचीत के दौरान फराह ने एक ऐसा चौंकाने वाला किस्सा बताया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, फराह ने बताया कि उनके शुरुआती दिनों में एक डायरेक्टर ने शूटिंग के दौरान उन पर डोरे डालने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “तुम्हें पता है ट्विंकल, मैं कितनी हॉट थी। एक बार एक डायरेक्टर मेरे कमरे में आया और गाने पर बात करने के बहाने मेरे बगल में बैठ गया। मुझे उसे लात मारकर बाहर निकालना पड़ा।” इस खुलासे पर ट्विंकल और काजोल दोनों जोर से हंस पड़ीं। ट्विंकल ने मजाक में कहा, “मैं उसकी गवाह थी, फराह ने सच में उसे लात मारी थी।”
इसके बाद फराह ने अपने छोटे से एक्टिंग करियर का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता मैंने एक्टिंग क्यों की। शायद इसलिए क्योंकि मैं फ्री थी। बोमन ईरानी और संजय लीला भंसाली ने मुझे ऑफर दिया। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो महसूस हुआ कि एक्टिंग मेरे बस की बात नहीं है। पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था। तभी मुझे समझ आया कि लोग सेट पर अफेयर क्यों करते हैं, वो बोरियत मिटाने के लिए।”
फराह ने अपनी हिट फिल्म तीस मार खां को लेकर भी मजेदार बातें कहीं। उन्होंने कहा, “इस फिल्म ने 15 साल पहले 65 करोड़ की कमाई की थी। आज की जेनरेशन इसे कल्ट फिल्म मानती है। जब लोग मुझसे पूछते हैं कि किस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए, तो ‘तीस मार खां’ का नाम सबसे पहले आता है।”
शो में मौजूद अनन्या पांडे ने तुरंत कहा कि वो इसके सीक्वल में काम करना चाहती हैं, जिस पर फराह ने मजाक में जवाब दिया, “हां, तुम कैटरीना की छोटी बहन बन सकती हो।”
ये भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों के बीच माही विज की टीवी पर वापसी, 9 साल बाद होगा कमबैक
अंत में फराह खान ने कहा कि जीवन किसी और के इर्द-गिर्द नहीं घूमना चाहिए। “खुशी आपके अंदर से और आपके काम से आनी चाहिए,” उन्होंने कहा। फराह की यह बेबाक बातचीत दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है।






