सलमान खान के एक फैन ने उनसे जहर मांग लिया है
Fans Demands From Salman Khan: सलमान खान के फैंस सिकंदर के प्रदर्शन से नाराज हैं और उन्होंने सलमान खान से गुजारिश की है कि वह सभी फिजूल काम को छोड़कर बेहतर स्क्रिप्ट पर कम करें और आने वाले वक्त में बेहतर फिल्म लेकर आएं, क्योंकि वह दिन दूर नहीं है जब सलमान खान के स्टारडम की वजह से फिल्में हिट नहीं होगी। सिकंदर फिल्म खराब प्रदर्शन कर रही है लेकिन फिर भी दर्शक उस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं चलेगा। फैंस ने सलमान खान से बेहतर फिल्में करने की मांग की है। एक फैन ने तो उन्हें यह तक कहा है कि अगर अच्छी फिल्में नहीं करनी है तो गैलेक्सी बुलाकर हम सभी को जहर दे दो।
सलमान खान ने कुछ समय पहले ही ‘बॉलीवुड बिग वन’ नाम के एक कंसर्ट का ऐलान किया, जो यूके में होने वाला है। इसमें माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, सारा अली खान, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन उनके साथ हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के बारे में जैसे ही सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टा पर अपडेट दी, उनके फैंस कॉमेंट्स के माध्यम से पोस्ट के माध्यम से उन्हें मैसेज देने लगे। एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, भाई प्लीज डू मोर फिल्म्स लाइक बजरंगी भाईजान, सुल्तान और एक था टाइगर। उनके एक प्रशंसक ने तो ओपन लेटर लिख दिया है और उसमें कहा गया है कि 7 साल से आपने एक भी बेहतरीन फिल्म नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 से बेहतर है छोरी 2, यूजर्स बोले- थियेटर्स में होना चाहिए था रिलीज
Catch me live at #BollywoodBigOne with an incredible lineup on May 4th (Manchester) & May 5th (London). Tickets now on sale!@MadhuriDixit @Varun_dvn @iTIGERSHROFF @DishPatani @kritisanon @SaraAliKhan @WhoSunilGrover @ManishPaul03 @TheCoopLive @OVOArena @TicketmasterUK @AXS_UK… pic.twitter.com/zdnNBZAjWP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 2, 2025
सोशल मीडिया पर सलमान खान को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है और वह सलमान खान से अच्छी फिल्में करने के डिमांड कर रहे हैं। उनके प्रशंसकों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें अब बिग बॉस और कंसर्ट वगैरा छोड़कर एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर को पकड़ना चाहिए और अच्छे डायरेक्टर को पकड़ना चाहिए जो उनको लेकर बेहतरीन फिल्म बना सके, क्योंकि उनके चाहने वाले उनकी बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं। वह सिकंदर जैसी फिल्म में वापस सलमान खान को नहीं देखना चाहते। अब सलमान खान पर फैंस की इन बातों का असर होता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।