पंकज त्रिपाठी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pankaj Tripathi Birthday Special News: भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार पंकज त्रिपाठी आज अपनी सादगी, नेचुरल एक्टिंग और गहरी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। छोटे-से गांव से निकलकर बड़े पर्दे तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक है। पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। पंकज त्रिपाठी आज 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अपनी दमदार एक्टिंग और संजीदा अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों जगह अपनी खास पहचान रखते हैं। छोटे-छोटे किरदारों से शुरुआत करने वाले पंकज आज ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘मिमी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज का अहम हिस्सा हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा।
पंकज त्रिपाठी का जीवन हमेशा से आसान नहीं रहा। शुरुआती दिनों में वे बेरोजगार थे और उस वक्त घर की जिम्मेदारी उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने संभाली। पंकज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी वाइफ मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी। वही अकेले घर चलाती थीं। हम एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रहते थे। लेकिन वो दिन भी कमाल के थे।
पंकज ने बॉलीवुड में कदम रखा साल 2004 की फिल्म ‘रन’ से। इसके बाद लंबे समय तक उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए। साल 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें पहचान मिली और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए। फिल्मों में ‘मसान’, ‘सुपर 30’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘ओह माय गॉड 2’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘मिमी’, ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, ओटीटी पर ‘सेक्रेड गेम्स 2’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी सुपरहिट सीरीज ने उन्हें हर घर का नाम बना दिया।
संघर्ष और छोटे-छोटे रोल से शुरुआत करने वाले पंकज त्रिपाठी आज लग्जरी लाइफ जीते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये है। फिल्मों, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। आज पंकज त्रिपाठी न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि उन कलाकारों के लिए प्रेरणा भी हैं जो इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के सिर्फ मेहनत और टैलेंट से पहचान बनाना चाहते हैं।