ईशा देओल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Esha Deol Emotional Post: नया साल आमतौर पर खुशियों, जश्न और नई उम्मीदों के साथ आता है, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के लिए साल 2026 की शुरुआत भावुक कर देने वाली रही। पिछले साल नवंबर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के निधन के बाद यह उनका पहला नया साल है। ऐसे में ईशा देओल ने नए साल का स्वागत करते हुए अपने दिवंगत पिता को याद किया और सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की, जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया।
ईशा देओल ने गुरुवार तड़के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह आसमान की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर एक पेपर मेड क्राउन पहना हुआ है, जिस पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ लिखा है। पहली तस्वीर में ईशा कैमरे की ओर देखते हुए आसमान की तरफ इशारा कर रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में भी उनका यही अंदाज नजर आता है, लेकिन उस तस्वीर पर ‘लव यू पापा’ लिखा हुआ है। यह शब्द साफ तौर पर इस बात को बयां करते हैं कि पिता के जाने के बाद भी ईशा के दिल में उनकी मौजूदगी कितनी गहरी है।
इन तस्वीरों के साथ ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा कि खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत रहो। आप सभी को प्यार। भले ही कैप्शन छोटा है, लेकिन तस्वीरों और शब्दों के जरिए उनका दर्द और प्यार साफ झलकता है। फैंस ने भी इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दी और ईशा के साथ-साथ दिवंगत धर्मेंद्र को याद किया। ईशा की इस पोस्ट पर उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया।
ईशा देओल ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया, जो परिवार के बीच के भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है। इसके अलावा कई फैंस और सेलेब्स ने भी दिल वाले इमोजी और भावुक संदेशों के जरिए ईशा का हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई स्थित उनके आवास पर हुआ था। धर्मेंद्र ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं और अपनी दमदार पर्सनालिटी से करोड़ों दिलों पर राज किया।
ये भी पढ़ें- मोलभाव नहीं, मदद और संवेदना, नए साल में अनुपम खेर का बदला नजरिया
ईशा देओल की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेयता और विजेयता देओल हैं। बाद में उन्होंने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। नए साल की शुरुआत में ईशा देओल की यह पोस्ट इस बात का सबूत है कि चाहे समय कितना भी आगे बढ़ जाए, पिता की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। उनके फैंस भी इस भावुक पल में ईशा के साथ खड़े नजर आए।