
"क्या तुम्हारी दो-दो मम्मियां हैं?" चौथी कक्षा में दोस्तों के सवाल से हैरान हो गई थी ईशा देओल
Esha Deol On Two Mother: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी, एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) की ज़िंदगी का एक बेहद निजी और भावनात्मक पल तब आया जब उन्हें अपने पिता की दो शादियों का सच पता चला। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद ईशा देओल ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया है।
ईशा देओल ने बताया कि यह घटना तब की है जब वह चौथी कक्षा (Fourth Grade) में थीं। एक दिन स्कूल में उनकी दोस्त ने उनसे सीधा सवाल पूछ लिया था, “क्या तुम्हारी दो-दो मम्मियां हैं?” यह सवाल सुनकर छोटी-सी ईशा पूरी तरह हैरान रह गई थीं और उन्होंने तुरंत जवाब दिया था, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है!” हालांकि, यह सवाल उनके मन में अटक गया।
स्कूल से घर लौटते ही, ईशा देओल ने बिना देर किए सीधा अपनी मां हेमा मालिनी से जाकर पूछा कि आखिर इस सवाल का सच क्या है। हेमा मालिनी ने अपनी बेटी को बड़े प्यार और धैर्य से यह जटिल पारिवारिक सच समझाया।
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर को मिला बड़ा सबक, पति पत्नी और पंगा ने बदल दिया रिश्ते को देखने का नजरिया
हेमा मालिनी ने ईशा को बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हुई थी और उनसे उनके चार बच्चे हैं: सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल। बाद में धर्मेंद्र ने उनसे (हेमा मालिनी) शादी की और फिर वह और उनकी बहन आहाना देओल इस दुनिया में आए।
हेमा मालिनी ने अपनी बायोपिक में इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि धर्मेंद्र ने हमेशा अपने दोनों परिवारों का सम्मान किया है और दोनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है। उन्होंने कभी किसी को यह महसूस नहीं होने दिया कि उनके लिए कोई एक परिवार दूसरे से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी और उनकी पारिवारिक व्यवस्था हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रही है, लेकिन ईशा के इस खुलासे से पता चलता है कि यह सच उनके निजी जीवन में किस तरह सामने आया था।






