शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा
Shilpa Shetty husband Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को उन्हें 60 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी के दोषी ठहराए जाने का मामला चलाया। कुंद्रा से करीब पांच घंटे तक लगातार सख्त सवाल-जवाब हुए, जिनमें कई अहम खुलासे सामने आए।
अधिकारियों को विश्वास है कि यह अमाउंट पांच कंपनियों सतयुग गोल्ड, विहान इंडस्ट्रीज, एसेंशियल बल्क कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, बेस्ट डील और स्टेटमेंट मीडिया में डायवर्ट किया गया। राज कुंद्रा ने इस इन्वेस्टमेंट को स्वीकारा है, लेकिन एजेंसियों का मानना है कि यह अमाउंट निजी लाभ और व्यर्थ व्ययों पर खर्च हुआ।
पूरे मामले में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इसमें शिल्पा शेट्टी की भी कोई भूमिका है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में शिल्पा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। हालांकि, अब तक उन्हें कोई समन जारी नहीं किया गया है। इस संभावना ने फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा और हलचल दोनों बढ़ा दी है।
नहीं तो यह पता चल गया है जांच में राज कुंद्रा के बैंक रिकॉर्ड्स से। जिनमें से लगभग 25 करोड़ रुपये के संदिग्ध खर्च का पता चला है। इसमें माटुंगा का महंगा ऑफिस किराया, एक गोदाम पर 3.15 करोड़ रुपये और प्रसारण पर 20 करोड़ रुपये शामिल हैं। जिस्ते खर्चों ने यह संदेह गहरा कर दिया है कि कहीं इन कंपनियों का इस्तेमाल काले धन को ठिकाने लगाने के लिए तो नहीं किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- हिना खान और स्वरा भास्कर की फनी फोटो हुई वायरल, ‘पति-पत्नी और पंगा’ शो में मचा रहीं धमाल
ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा को अगले हफ्ते फिर से पेश होने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इस पूछताछ से और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि कुंद्रा इससे पहले पोर्नोग्राफी केस में जेल जा चुके हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना भी कर चुके हैं। शुरुआत इस केस की तब हुई जब बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि उनसे पैसे Best Deal TV Pvt. Ltd. में निवेश के नाम पर लिए गए थे, लेकिन उन पैसों को बिजनेस के बजाय अन्य काम में खर्च कर दिया गया। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू की, जो अब एक बड़े वित्तीय घोटाले का रूप ले चुका है।